*TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना-रानी की सरायः-चोरी की 02 अदद मोटरसाइकिल के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

थाना-रानी की सरायः-चोरी की 02 अदद मोटरसाइकिल के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 10.01.2025 को वादी रामकेश यादव पुत्र स्व0 बालेश्वर निवासी शहवाजपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ द्वारा प्रार्थनापत्र दिया गया कि दिनांक 05.01.2025 को समय लगभग 3.30 बजे शाम को मेरा लड़का बेलइसा चौराहा वीए चाय की दुकान के पास बाइक U.P.50X9222 प्लेटिना को खड़ी करके निजी कार्य करने चला गया लगभग 15 मिनट बाद वापस आया तो बाइक नहीं मिली जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 09/25 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी का विवरणः-
आज दिनांक 10.03.2025 को उ0नि0 हैदर अली मंसूरी मय हमराह के देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वांछित चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति में मे चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग मे मौजूद थे कि रोवां की ओर से आ रहे पैशन मोटर साइकिल सवार व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया तो हड़बड़ा कर गाड़ी मुड़ा कर भागना चाहा जिसे हमराही पुलिस बल के माध्यम से चेकपोस्ट के पास ही रोक लिया गया गया जिससे नाम पता पूछा गया तो अपना नाम राजन विश्वकर्मा पुत्र लालमनी विश्वकर्मा निवासी पलिया सूफीगंज थाना मेंहनगर आजमगढ उम्र 32 वर्ष बताया पैशन मोटरसाइकिल नं. UP 50 S 0506 के सम्बन्ध में कड़ाई से पूंछा गया तो बताया कि यह मोटरसाइकिल ग्राम संजरपुर थाना सरायमीर से दिनांक 07.03.2025 को सुबह के समय चुराया था जिसे ग्राहक तलाश कर बेचने के लिये ले जा रहा था की पकड़ लिया गया । तथा अन्य चोरियों के सम्बन्ध में पूंछताछ करने पर बताया कि माह जनवरी के प्रथम सप्ताह मैने एक मोटरसाइकिल बेलइसा चौराहे के पास से चोरी की थी जो मैने बेच दिया है तथा आगे पूछताछ मे बताया कि मैने बेलइसा से चोरी की गयी बाइक नं.U.P.50X9222 बजाज प्लेटिना को मुराली बांसफोर निवासी सरायमीर रेलवे फाटक थाना सरायमीर आजमग़ढ को 5000/ रुपये में बेच दिया है और बताया कि माह दिसम्बर के अन्तिम सप्ताह में जगरनाथ सराय अण्डर पास से पहले एक स्प्लेण्डर प्लस मोटर साइकिल UP50CL0604 चोरी की थी जिसे शाहखजुरा के आगे सुनसान स्थान पर गाड़ी का पेट्रोल खतम होने के कारण वही छोड़ दिया था । पकड़े गये राजन विश्वकर्मा सेबेलइसा चौराहे के पास से चोरी की गयी मोटरसाइकिल प्लेटिना नं.U.P.50X9222 बरामद कराने हेतु कहा गया तो तैयार हो गया जिसे साथ लेकर राजन विश्वकर्मा उपरोक्त के निशादेही पर रोवां गांव के प्राइमरी स्कूल के पास से प्लेटिना गाड़ी व चालक मुराली बांसफोर पुत्र स्व.विन्ध्याचल बांसफोर निवासी इटौरा चौबेपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ वर्तमान पता सरायमीर रेलवे फाटक थाना सरायमीर आजमग़ढ उम्र 37 वर्ष बताया को समय करीब 12.30 बजे गिरफ्तार किया गया। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
01. राजन विश्वकर्मा पुत्र लालमनी विश्वकर्मा निवासी पलिया सूफीगंज थाना मेंहनगर आजमगढ
02.मुराली बांसफोर पुत्र स्व.विन्ध्याचल बांसफोर निवासी इटौरा चौबेपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ वर्तमान पता सरायमीर रेलवे फाटक थाना सरायमीर आजमग़ढ
पंजीकृत अभियोगः-
01. मु0अ0सं0 087/2025 धारा 303(2)बीएनएस थाना सरायमीर आजमगढ़
02.मु0अ0सं0 009/2025 धारा 303(2)बीएनएस थाना रानी की सराय आजमगढ़
03.मु.अ.स. 155/19 धारा 379/411 भादवि थाना रानी की सराय आजमगढ़
04.मु.अ.स. 117/19 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना रानी की सराय आजमगढ़
बरामदगीः-
01.बाइक नं.U.P.50X9222 बजाज प्लेटिना सम्बन्धित मु.अ.स. 09/25 थाना रानी की सराय आजमगढ़
02.मोटरसाइकिल नं. UP 50 S 0506 पैशन प्रो सम्बन्धित मु.अ.स. 87/25 थाना सरायमीर आजमगढ़