*TV20 NEWS || AZAMGHARH : पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति सत्यापन के लिए 10-12 मार्च निर्धारित, शिक्षण संस्थाओं को सूचना*
प्रेस नोट
आजमगढ़ 10 मार्च– जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री चेतन सिंह ने बताया है कि वर्ष 2024-25 पिछड़ी जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत नवीन समयसारिणी शासन द्वारा जारी की गई है, जिसमें विश्वविद्यालय /एफिलिएटिंग एजेन्सी/जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा फीस आदि का सत्यापन करने हेतु दिनांक 10 मार्च 2025 से 12 मार्च 2025 तक अवधि निर्धारित किया गया है। इसमें प्रदेश के अन्दर सम्बन्धित विश्वविद्यालय/एफिलिएटिंग एजेन्सी के नोडल अधिकारी द्वारा वास्वविक छात्रों की प्रमाणिकता को डिजिटल हस्ताक्षर से ऑनलाइन सत्यापन व अपात्र छात्रों को ब्लॉक किया जाना है।
उक्त सम्बन्ध में जनपद में संचालित समस्त दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया जाता है कि जिन शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रम, सीट व छात्रों की संख्या विश्वविद्यालय/एफिलिएटिंग एजेन्सी/जिला विद्यालय निरीक्षक(कक्षा 11-12) द्वारा सत्यापित नहीं किया गया है वह शिक्षण संस्थायें तत्काल अपने अभिलेखों के साथ सम्बन्धित नोडल अधिकारी से सम्पर्क करते हुए डिजिटल हस्ताक्षर से ऑनलाइन सत्यापन कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा सत्यापन के अभाव में यदि छात्र-छात्रायें छात्रवृत्ति से वंचित होते है, तो इसके लिए सम्बन्धित शिक्षण संस्थायें व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होगीं।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-10.03.2025——–