*TV20 NEWS || AZAMGHARH : ब्लॉक परिसर में वित्तीय वर्ष की अंतिम तिमाही की समीक्षा बैठक आयोजित, विकास कार्यों पर हुई गहन चर्चा*

ब्यूरो चीफ बजरंगी विश्वकर्मा

ब्लॉक परिसर में वित्तीय वर्ष की अंतिम तिमाही की समीक्षा बैठक आयोजित, विकास कार्यों पर हुई गहन चर्चा।।

जिले के महराजगंज ब्लॉक परिसर में मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 की अंतिम तिमाही की समीक्षा बैठक आयोजित की गई| बैठक की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पारसनाथ यादव ने की, जिसमें खंड विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य,पंचायत प्रतिनिधि एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे | कार्यक्रम का संचालन सचिव संघ के अध्यक्ष सतीश सिंह ने किया |बैठक के दौरान ब्लॉक क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और बचे हुए कार्यों को समय पर पूरा करने पर जोर दिया गया | खंड विकास अधिकारी ने विकास खंड में हो रहे विकास कार्यों व योजनाओं की जानकारी उपस्थित लोगों से साझा किया तथा सुझाव भी माँगा |खंड विकास अधिकारी ने अधीनस्थ अधिकारिओं व कर्मचारिओं को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं को तय समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाए ताकि जनता को अधिकतम लाभ मिल सके |
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वर्ष 2021 से 2025 तक आवास निर्माण के कार्य की प्रगति पर चर्चा हुई और लंबित मामलों का जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए गए |मनरेगा के तहत रोजगार सृजन और मजदूरी भुगतान की स्थिति की समीक्षा की गई | सड़क एवं पेयजल व्यवस्था के अंतर्गत पूर्ण हुए कार्यों का लेखा प्रस्तुत हुआ तथा अधूरे सड़क निर्माण कार्यों एवं जलापूर्ति संबंधी परियोजनाओं की स्थिति पर विचार किया गया | प्रधान संघ के अध्यक्ष दीनानाथ मिश्र ने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए ब्लाक प्रमुख के निर्देशन में सभी 84 ग्राम सभाओं में उनके नेतृत्व में किये गए कार्यों की सराहना करते हुए ग्राम सभाओं को विकास के लिए आने वाले वित्तीय सहायता की लिमिटेशन की बात कही और ब्लाक स्तर से ग्राम सभा के अंतर्गत कम वित्तीय सहायता के कारण कुछ वंचित ग्राम सभाओं में विकास कार्य को कराने का आग्रह किया |कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पारसनाथ यादव ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों से उनके क्षेत्र तथा ग्राम सभाओं छूटे हुए विकास कार्यों की सूची देने का आग्रह किया और उसे कराने का आश्वासन भी दिया |बैठक में ब्लॉक विकास अधिकारी (BDO) ने कहा कि वित्तीय वर्ष के अंतिम तिमाही में सभी विभाग अपने कार्यों में तेजी लाएं और अनावश्यक देरी से बचें | उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित निरीक्षण करें और जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें | इस अवसर पर उपस्थित ग्राम प्रधानों और पंचायत प्रतिनिधियों ने भी अपने सुझाव दिए और विभिन्न योजनाओं को और प्रभावी बनाने की मांग रखी। बैठक का समापन विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के संकल्प के साथ हुआ | बैठक में जिला पंचायत सदस्य, निरंजन कुमार, आशीष यादव, फौजदार यादव |