*TV20 NEWS || AZAMGHARH :आजमगढ़ में 21 मार्च को मंडल स्तरीय डाक अदालत का आयोजन

आजमगढ़ 11 मार्च– डाकघर मंडल कार्यालय आजमगढ़ पर आगामी 21 मार्च को दोपहर बाद 3 बजे मंडल स्तरीय डाक अदालत का आयोजन किया जाएगा। प्रवर अधीक्षक डाकघर अखिलेश कुमार ने बताया कि डाक अदालत में काउंटर सेवाएं, मनी आर्डर, बचत बैंक, रजिस्ट्री पत्र, पार्सल, बीमाकृत वस्तुएं, स्पीड पोस्ट, डाक जीवन बीमा, डाक कर्मचारियों के पेंशन संबंधी मामले एवं डाकघर से संबंधित अन्य समस्याओं एवं शिकायतों पर विचार विमर्श एवं उनका निराकरण किया जाएगा। इसी क्रम में साढ़े तीन बजे स्टाफ डाक अदालत के माध्यम से विभागीय कर्मचारियों के मामलों का भी नियमानुसार निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस डाक अदालत में विचारार्थ शिकायत पूर्ण विवरण के साथ 20 मार्च व 4.30 बजे तक कार्यालय प्रवर अधीक्षक डाकघर आजमगढ़ मंडल को भेज दी जाएं एवं शिकायतकर्ता डाक अदालत में व्यक्तिगत रुप से भी उपस्थित रहें।