*TV20 NEWS || AZAMGHARH : राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आजमगढ़ विश्वविद्यालय में कार्य परिषद के साथ की बैठक

आजमगढ़ 11 मार्च– मा0 राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ के सभागार में विश्वविद्यालय के कार्य परिषद के सदस्यों के साथ बैठक की गयी। बैठक के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय के प्रगति के सम्बन्ध मंे प्रस्तुतीकरण किया गया।
मा0 राज्यपाल महोदया ने विश्वविद्यालय परिसर एवं कक्षाओं में सीसी टीवी लगाने के निर्देश दिये एवं सीसी टीवी की बराबर मानीटरिंग की जाए, इसके लिए कन्ट्रोल सर्वर बनाया जाए, कन्ट्रोल सर्वर का भी प्रॉपर तरीके से मानीटरिंग की जाए। उन्होने कहा कि विश्वविद्यालय में जो छात्र/छात्राएं पढ़ने आते हैं, यदि उनकी कोई भी समस्या हो तो, उसका तत्काल संज्ञान लेकर निराकरण करायें। उन्होने निर्देश दिया कि छात्र/छात्राओं के पंजीकरण के सापेक्ष उनकी उपस्थिति शत प्रतिशत सुनिश्चित करायें। छात्र/छात्राओं के उपस्थिति का मानक निर्धारित करें, इस मानक से जिनकी उपस्थिति कम पायी जाती है, उनको परीक्षा में न बैठने दिया जाए। उन्होने कहा कि छात्र/छात्राओं की उपस्थिति पंजिका एवं कक्षा में लगाये गये सीसी टीवी के डाटा से उपस्थिति की क्रास चेकिंग करायें। उन्होने निर्देश दिया कि विश्वविद्यालय परिसर में चल रहे कक्षाओं की वीसी नियमित मानीटरिंग करते रहें व छात्र/छात्राओं को पढ़ने हेतु प्रेरित भी करंे। उन्होने वीसी से कहा कि छात्र/छात्राओं को कक्षा में शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराये जाने हेतु कक्षा प्रारम्भ होने से पहले प्रार्थना करायी जाये, जिसमें छात्र/छात्राओं सहित समस्त अध्यापकगण उपस्थित रहे। यदि कोई छात्र प्रार्थना सभा में अनुपस्थित रहता है तो उससे अनुपस्थिति का कारण जानकर उसका निराकरण करायें। उन्होने कहा कि विश्वविद्यालय के पास जो भी संसाधन उपलब्ध है, उसका शत प्रतिशत सदुपयोग किया जाए।
राज्यपाल महोदया द्वारा विश्वविद्यालय के ईसी के सदस्यों का परिचय प्राप्त करते हुए वीसी से कहा कि विश्वविद्यालय के विकास, स्वच्छता, हास्टल, लाइब्रेरी से संबंधित कार्याें का दायित्व सौंपे। वीसी द्वारा बताया गया कि 31 मार्च से साइकिल यात्रा प्रारम्भ होने वाली है, जिसकी तैयारी करायी जा चुकी है। जिस पर राज्यपाल महोदया ने कहा कि यह साइकिल यात्रा जिन-जिन ग्राम पंचायतों से होकर जायेगी, उन संबंधित ग्राम पंचायतों में सभा करायी जाए, सभा में उपस्थित लोगों को दहेज प्रथा, बाल विवाह, आत्मनिर्भर भारत व विकसित भारत के बारे में बताया जाय। उन्होने कहा कि हास्टल शुरू होते ही छात्र/छात्राओं के लिए वॉशिंग मशीन उपलब्ध करा दिया जाय।
इसी के साथ ही वीसी द्वारा विश्वविद्यालय के इन्फ्रास्ट्रक्चर से संबंधित कमियों से अवगत कराया गया। जिस पर मा0 राज्यपाल महोदया द्वारा पीडब्ल्यूडी व संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिये कि वीसी द्वारा बतायी गयी कमियों को 30 दिन के अन्दर यथाशीघ्र ठीक कराया जाय।
अन्त में मा0 महोदया द्वारा वीसी, रजिस्ट्रार व ईसी के सदस्यों से कहा कि आप सभी लोग कमिटमेंट करते हुए टीम भावना के साथ इस विश्वविद्यालय को आगे बढ़ायें।
इससे पूर्व मा0 राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी द्वारा महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ में स्थित एकेडमिक ब्लाक-1 एवं पीजी स्तर के आर्टसाइड में इतिहास, भूगोल, हिन्दी व कामर्स की चल रही कक्षाओं का बारी-बारी से निरीक्षण किया गया व एकेडमिक ब्लाक-2 में पीजी स्तर के विज्ञान वर्ग में कम्प्युटर साइंस व फिजिक्स, मैथ की चल रही कक्षाओं का भी निरीक्षण किया गया।
मा0 राज्यपाल महोदया द्वारा कक्षाओं में पढ़ा रहे अध्यापकों से जानकारी प्राप्त किया कि कितने छात्र कक्षा में पढ़ रहे हैं और किस विषय की पढ़ाई की जा रही है। उन्होने छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने पर बल दिया।
मा0 राज्यपाल महोदया द्वारा प्रशासनिक भवन में छात्र/छात्राओं के पठन-पाठन हेतु स्थापित केन्द्रीय पुस्तकालय का फीता काटकर उद्घाटन किया गया तथा केन्द्रीय पुस्तकालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान राज्यपाल महोदया ने वीसी से कहा कि लाइब्रेरी में छात्रों के जो रीसर्च चल रहे हैं, उनसे संबंधित विषयों की किताबें रखी जाए।
बैठक में मण्डलायुक्त श्री विवेक, डीआईजी श्री सुनील कुमार सिंह, जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल, पुलिस अधीक्षक श्री हेमराज मीना, मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, कुलपति महाराजा सुहेलदेव राज्यविश्वविद्यालय आजमगढ़ प्रो0 संजीव कुमार, रजिस्ट्रार श्री विशेश्वर प्रसाद, ईसी के सदस्य सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।