*TV20 NEWS || AZAMGHARH : आजमगढ़ कलेक्ट्रेट में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की बैठक, योजनाओं की की गई समीक्षा
आजमगढ़ 11 मार्च– मा0 राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में मण्डलायुक्त श्री विवेक, डीआईजी श्री सुनील कुमार सिंह, जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल, पुलिस अधीक्षक श्री हेमराज मीना, मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना एवं अन्य विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनपद में संचालित केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की गहनता से समीक्षा की गई।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए राज्यपाल महोदया ने कहा कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना के पात्र लाभार्थियों का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि आशा एवं आंगनवाड़ी वर्कर के द्वारा जननी सुरक्षा योजना में सभी गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित किया जाए। राज्यपाल महोदया ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अधिक से अधिक गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने की ट्रेनिंग कराई जाए। टीचिंग के आधुनिक तरीके बताये जाएं। बच्चों को उम्र के अनुसार योगा करने के तरीके भी बताये जाएं। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी गर्भवती महिला प्राइवेट चिकित्सालय में न जाए तथा यदि जाती है तो क्यों जाती है, उसका कारण क्या है। राज्यपाल महोदया ने मुख्य चिकित्साधिकारी को सभी जिला चिकित्सालय एवं सभी सीएचसी/पीएचसी का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर तरीके से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सालयों में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि कोटेदारों के सहयोग से टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि टीबी की सफलता दर में वृद्धि करें तथा निजी चिकित्सालयों के संचालकों एवं निजी स्कूलों के संचालकों से भी टीबी मरीजों को गोद लेना सुनिश्चित करायें।
जल जीवन मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा करते हुए राज्यपाल महोदया ने कहा कि पाइप डालने एवं वाटर कनेक्शन देने का कार्य शत प्रतिशत सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्थाओं से टेंडर में हुए एग्रीमेंट के अनुसार निर्धारित समय में गुणवत्तायुक्त कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए राज्यपाल महोदया ने कहा कि पाठ्य पुस्तकों का वितरण अप्रैल में विद्यालय खुलते ही सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर नए बच्चों का एडमिशन किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों का आधार कार्ड एवं बैंक खाता लिंक किया जाए। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड बनाने वालों को स्कूल में ही बुलाकर कैंप लगाकर आधार कार्ड शत प्रतिशत बनाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आरटीई योजना के अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष बच्चों का एडमिशन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चे जिनकी उम्र जून एवं जुलाई में 06 वर्ष पूर्ण हो रही है, उनका भी एडमिशन अप्रैल में ही कर लिया जाए। राज्यपाल महोदया ने मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी को शिक्षा विभाग पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूलों, कस्तूरबा गांधी विद्यालयों एवं पीएम श्री स्कूलों का लगतार निरीक्षण करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि स्कूलों में होने वाले निर्माण कार्यों को समय से पूर्ण कराना भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करें। उन्होंने कहा कि स्कूलों में छात्रों की संख्या के आधार पर अध्यापकों की नियुक्ति सुनिश्चित किया जाए।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा करते हुए मा0 राज्यपाल महोदया ने कहा कि महिलाओं को अधिक से अधिक प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्टॉक मार्केट का भी प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने कहा कि पोषण अभियान से 3 से 6 साल तक के सभी बच्चों को जोड़ा जाए। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को सभी बच्चों का एडमिशन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी लर्निंग लैब का निरीक्षण किया जाए। उन्होंने कहा कि एक ऐप बनाएं, जिस पर लर्निंग लैब का निरीक्षण करने वाले अपना फोटो अपलोड करें। राज्यपाल महोदया ने सभी मॉडल ग्रामों का भ्रमण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मॉडल ग्रामों के रास्ते अच्छे हों तथा सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता हो। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जिलाधिकारी को योजना की लगातार समीक्षा करने के निर्देश दिए। जीरो पॉवर्टी योजना की समीक्षा करते हुए राज्यपाल महोदया ने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत परिवार को चिन्हित किया जाए। उन्होंने कहा कि पात्र लोगों को योजना से जोड़ा जाए तथा गरीबी से बाहर निकाले। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से न छूटे।
राज्यपाल महोदया ने कहा कि मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित सभी अधिकारी धरातल पर जाकर योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी स्कूलों एवं निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि मंडलायुक्त/जिलाधिकारी एक-एक विभाग की प्रत्येक योजना की समीक्षा करें तथा उसका परिणाम भी आना चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच थर्ड पार्टी से करायें। इसके साथ ही राज्यपाल महोदया ने जल जीवन मिशन (शहरी), कृषि विभाग, उद्यान विभाग, प्रधानमंत्री आवास शहरी/ग्रामीण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल ने राज्यपाल महोदया के समक्ष सभी विभागीय योजनाओं का विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों की तरफ से राज्यपाल महोदया को आश्वस्त किया कि आप द्वारा दिए गए निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री आजाद भगत सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री शैलेन्द्र लाल, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट श्री सुनील कुमार धनवंता, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अशोक कुमार, परियोजना निदेशक रिचा सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, उप कृषि निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।