*TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना-गंभीरपुरः- दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त के घर 84 बी0एन0एस0एस0 के तहत नोटिस किया गया चस्पा*

थाना-गंभीरपुरः- दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त के घर 84 बी0एन0एस0एस0 के तहत नोटिस किया गया चस्पा
घटना का विवरणः-
          दिनांक 08.09.2022 को थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ पर वादिनी द्वारा आकर लिखित तहरीर दिया गया कि अभियुक्तों मो0 जावेद खान पुत्र फारूख खान निवासी बबुरा व्यवहारडीह थाना जहांनागंज जनपद आजमगढ़ व रियाजुल पुत्र समसुल निवासी डीएलडब्लू ककरमत्ता थाना मडुवाडीह जनपद आजमगढ़ द्वारा वादिनी के साथ दुष्कर्म किया गया व जान से मारने का प्रयास तथा जान से मारने की धमकी दी गयी। जिसके आधार पर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ पर मु0अ0सं0 274/2022 धारा 376घ/307/506 भा0द0वि0 बनाम 1. जावेद खान पुत्र फारूख खान निवासी बबुरा व्यवहारडीह थाना जहांनागंज जनपद आजमगढ़ 2. रियाजुल पुत्र समसुल निवासी डीएलडब्लू ककरमत्ता थाना मडुवाडीह जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना मुझ थानाध्यक्ष बसन्त लाल द्वारा सम्पादित की जा रही है।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश दी जा रही थी किन्तु अभियुक्त न तो गिरफ्तार हो रहा था न ही मा0न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर रहे थे। विवेचना के क्रम में अभियुक्तगण 1. जावेद खान पुत्र फारूख खान निवासी बबुरा व्यवहारडीह थाना जहांनागंज जनपद आजमगढ़ 2. रियाजुल पुत्र समसुल निवासी डीएलडब्लू ककरमत्ता थाना मडुवाडीह जनपद वाराणसी के विरुद्ध दिनांक 16.01.2025 को मा0न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट (NBW) निर्गत किया गया था जिसके क्रम में अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु अभियुक्तों के घर व मिलने वाले ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी किंतु अभियुक्तों ना तो गिरफ्तार हो सके न ही माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण कर रहे है ।  विवेचना क्रम में अभियुक्त के विरुद्ध दिनांक 06.03.2024 को मा0न्यायालय द्वारा धारा 84 बी0एन0एस0एस0 का प्रोसेस जारी किया गया था।  जिसके क्रम में आज  दिनांक 13.03.2025 को मुझ थानाध्यक्ष द्वारा मा0न्यायालय द्वारा जारी 84 बी0एन0एस0एस0 का तामिला अभियुक्त जावेद खान पुत्र फारूख खान निवासी बबुरा व्यवहारडीह थाना जहांनागंज जनपद आजमगढ़ के घर पर व सहज दिखने वाले स्थान पर समक्ष गवाहान चस्पा कर किया गया तथा स्थानीय लोगो के समक्ष डुगडुगी पिटवाकर माननीय न्यायालय के आदेश निर्देश से अवगत कराया गया।
वांछित अभियुक्त का नामः-
1.  जावेद खान पुत्र फारूख खान निवासी बबुरा व्यवहारडीह थाना जहांनागंज जनपद आजमगढ़
2. रियाजुल पुत्र समसुल निवासी डीएलडब्लू ककरमत्ता थाना मडुवाडीह जनपद वाराणसी
आपराधिक इतिहासः-
जावेद खान पुत्र फारूख खान निवासी बबुरा व्यवहारडीह थाना जहांनागंज जनपद आजमगढ़
क्र0स0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1 274/2022 376घ/307/506 भा0द0वि0 मुबारकपुर आजमगढ़
2 261/2024 498/376/323/504 भा0द0वि0 व ¾ डीपी एक्ट जहानागंज आजमगढ़