TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना-मुबारकपुर:- अन्तर्जनपदीय शातिर एटीएम फ्राड तमंचा व कारतूस एवं 25 भिन्न भिन्न बैंको के एटीएम सहित गिरफ्तार
वादी गुलाब कुमार S/O सुरेश राम ग्राम सराय मुबारक थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ द्वारा दिनांक 06.11.2024 को रोडवेज मुबारकपुर स्थित एटीएम से रूपये निकालने गये थे जहाँ पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी के माध्यम से एटीएम बदल कर 95,000/- रूपया का फ्राड कर लिया। जिसके समबन्ध मे थाना मुबारकपुर पर मु0अ0सं0 444/2024 धारा 318(4) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था, जिसकी विवेचना कस्बा चौकी प्रभारी उ0नि0 मुरारी मिश्र द्वारा सम्पादित की जा रही है। विवेचना से अभियुक्त शंकर कुमार पुत्र रघुनाथ निवासी मेहरावा थाना सराय ख्वाजा जनपद जौनपुर का नाम प्रकाश मे आया।
गिरफ्तारी का विवरण–
आज दिनांक 14.03.2025 को कस्बा चौकी प्रभारी उ0नि0 मुरारी मिश्र मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर जामियाबाद मोड से अभियुक्त शंकर कुमार पुत्र रघुनाथ निवासी मेहरावा थाना सराय ख्वाजा जनपद जौनपुर को समय करीब 12.40 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 25 अदद एटीएम कार्ड, एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस सहित कुल 52,00/- रूपये नकद बरामद किया गया। अवैध तमंचा व कारतूस बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 105/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0 105/2025 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ
आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 429/2021 धारा 379/411/420 भादवि थाना कोतवाली गाजीपुर
2. मु0अ0सं0 199/2021 धारा 420 भादवि थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर
3. मु0अ0सं0 124/2021 धारा 419/420 भादवि व 66डी आईटी एक्ट थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर
4. 47/2022 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना गोपीगंज जनपद भदोही
5. मु0अ0सं0 318/2021 धारा 406/419/420 भादवि थाना गोपीगंज जनपद भदोही
6. मु0अ0सं0 316/2021 धारा 411/420 भादवि थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर
7.334/2021 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना गोपीगंज जनपद भदोही
8. 48/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना देवगांव जपनद आजमगढ
9. 193/2016 धारा 379/419/420/467/468/471/511 भादवि व 66 आईटी एक्ट थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर
10. मु0अ0सं0 444/2024 धारा 318(4) बीएनएस थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ,
11. मु0अ0सं0 105/2025 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ