*TV 20 NEWS ll BALLIA: थाना गड़वार के अन्तर्गत ग्राम बुढऊ में मारपीट करने व हत्या का प्रयास करने वाले कुल 06 नफर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार

थाना गड़वार के अन्तर्गत ग्राम बुढऊ में मारपीट करने व हत्या का प्रयास करने वाले कुल 06 नफर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार ।
घटना में प्रयुक्त 01 अदद पिस्टल मय खोखा कारतूस 32 बोर व 01 अदद दो नली 12 बोर गन बरामद ।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी नगर श्री श्यामकान्त के कुशल नेतृत्व में थाना गड़वार पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।

घटना का संक्षिप्त विवरण-
उल्लेखनीय है कि दिनांक 14.03.2025 को थाना गड़वार अन्तर्गत ग्राम बुढऊ में मारपीट की घटना कारित करने व मारपीट के दौरान गोली चलने की घटना के सम्बन्ध में वादी की लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना गड़वार पर मु0अ0सं0-56/2025 धारा 109(1), 191(2), 191(3) BNS व 3/25, 27/30 आर्म्स एक्ट अभियोग पंजीकृत किया गया था । घटना की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बलिया व अन्य अधिकारीगणों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया व घटना से सम्बन्धित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक गड़वार को निर्देशित किया गया ।
उक्त निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक गड़वार मय पुलिस टीम द्वारा तत्परता पूर्वक घटना कारित करने वाले अभियुक्तगण 1. हृदय सिह पुत्र केदार सिह 2. अभिषेक सिह पुत्र हृदय सिह 3. अनुप सिह पुत्र हृदय सिह 4. विनय कुमार सिह (पिन्टु) पुत्र सुरेश चन्द्र 5. कमलेश सिह पुत्र सुरेश सिह 6. आनन्द सिह पुत्र प्रेम सिह निवासी बुँढऊ थाना गड़वार बलिया को गिरफ्तार कर लिया गया । उक्त अभियुक्तगण के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त (असलहा) 01 अदद पिस्टल मय खोखा कारतूस 32 बोर व 01 अदद दो नाली 12 बोर बरामद किया गया । अभियुक्तगण को आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा0 न्यायालय भेजा गया ।

पंजीकृत अभियोग:-
1. मु0अ0सं0-56/2025 धारा 109(1), 191(2), 191(3) व धारा बढोत्तरी 351(3), 352 BNS व 3/25, 27/30 आर्म्स एक्ट थाना गड़वार जनपद बलिया
नाम पता अभियुगणक्तः-
1. हृदय सिह पुत्र केदार सिह निवासी बुँढऊ थाना गड़वार बलिया
2. अभिषेक सिह पुत्र हृदय सिह निवासी बुँढऊ थाना गड़वार बलिया
3. अनुप सिह पुत्र हृदय सिह निवासी बुँढऊ थाना गड़वार बलिया
4. विनय कुमार सिह (पिन्टु) पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी बुँढऊ थाना गड़वार बलिया
5. कमलेश सिह पुत्र सुरेश सिह निवासी बुँढऊ थाना गड़वार बलिया
6. आनन्द सिह पुत्र प्रेम सिह निवासी बुँढऊ थाना गड़वार बलिया

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री रत्नेश कुमार सिंह थाना गड़वार जनपद बलिया
2. अप. नि. श्री सुशील कुमार दुबे थाना गड़वार जनपद बलिया
3. का0 मुकेश कुमार थाना गड़वार जनपद बलिया
4. का0 अमरजीत चौधरी थाना गड़वार जनपद बलिया
5. का0 जितेन्द्र पाल थाना गड़वार जनपद बलिया
6. का0 फैसल थाना गड़वार जनपद बलिया
7. का0 संदीप कुमार थाना गड़वार जनपद बलिया
8. का0 शिवम पटेल थाना गड़वार जनपद बलिया