*TV 20 NEWS ll BALLIA: बांसडीह रोड थाना क्षेत्र में राजेश साहनी पर हमला, पुलिस ने मामले में 9 नामजद अभियुक्तों के खिलाफ दर्ज किया अभियोग*

दिनांक 15.03.2025 को समय करीब 22.40 बजे थाना बांसडीह रोड अंतर्गत ग्राम सरयां में राजेश साहनी पुत्र चन्द्रजीत साहनी उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम सरया थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया पर पुराने विवाद को लेकर ग्राम डुमरी थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया के कुछ लोगो द्वारा राजेश साहनी उपरोक्त को चाकू से हमला कर घायल कर दिया । उक्त घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर घायल को ईलाज हेतु जिला चिकित्सालय बलिया लाया गया जहां दौराने ईलाज चोटिल राजेश साहनी उपरोक्त को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया, मृतक के पत्नी से प्राप्त तहरीर के आधार पर 09 नामजद अभियुक्त व 5-6 अज्ञात लोगो के विरूद्ध थाना बांसडीह रोड पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है । 02 नफऱ नामजद व 4 अन्य व्यक्तियों को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही है । मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुयी है । एसओजी, सर्विलांस के साथ 03 टीमें, अन्य नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु बनाई गयी है । अतिशिघ्र अन्य नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगीं ।