*TV20 NEWS || AZAMGHARH : समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर दलित नेता प्रदीप कुमार सहाय की गाड़ी पर हमला, पुलिस से जांच की मांग*
प्रकाशनार्थ,
दिनांक 15. 3.2025 को समाजवादी पार्टी कार्यालय, जनपद-आजमगढ़ पर मान्यवर कांशीराम साहब जी की जयंती में भाग लेने आए मजदूर सभा के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप कुमार सहाय, निवासी ग्राम- आराजी देवारा करखिया, थाना-रौनापार, जनपद- आजमगढ़ उत्तर प्रदेश की फॉर्च्यूनर गाड़ी यूपी 32 PW9494 कार्यालय के नीचे पूरब तरफ खड़ी थी गाड़ी पर पार्टी का झंडा लगा था और पीछे स्टीकर लगा था प्रदीप कुमार सहाय कार्यक्रम समाप्त होने के बाद नीचे गए तो देखा कि गाड़ी के आगे का शीशा पीट-पीट कर तोड़ दिया गया है यह साजिश राजनीतिक व सामाजिक विरोधियों की है।
प्रदीप कुमार सहाय दलित समाज के वरिष्ठ नेता हैं और यह घटना दलित समाज के होने के नाते डरा धमका कर राजनीतिक छोड़ने के लिए साजिश की गई है इस संबंध में पुलिस को रिपोर्ट की गई है और यदि इस घटना का पर्दाफाश नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।