*TV20 NEWS || AZAMGHARH : कप्तानगंज थाना क्षेत्र में युवक की जलने से हुई मौत, हत्या का आरोप*

संवाददाता अरविंद कुमार सिंह बूढनपुर

प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को पेट्रोल डालकर जलाया हुई मौत,

बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के भवानीपट्टी गांव का है जहा सत्यम उर्फ आकाश टूबे पुत्र प्रदीप टूबे उम्र करीब चौबीस वर्ष जो कि पिता के साथ मुंबई रहता था, पिता ने बताया कि पाँच मार्च को वह मुंबई से निकल गया और वापस नहीं आया, कारण किसी को पता नहीं था कि वह कहा गया, पिता ने जब फोन पे पूछा तो उसके द्वारा बताया गया कि वह किसी दोस्त के यहा गया है कुछ दिनों मे वापस आ जाएगा, आगे पिता ने बताया उसका ननिहाल उदयापुर थाना जैतपुर जिला- अम्बेडकर नगर में है, वही पर सटे ग्राम नेवादा कला की सिवानी पुत्री संजय सिंह से सत्यम उर्फ आकाश टुबे का प्रेम प्रसंग काफी दिनो से चल रहा था सूचना मिली की सत्यम उर्फ आकाश ट्रबे शिवानी के दरवाजे पर पेट्रोल से बुरी तरह से जल गया है पिता ने बताया कि लड़के ने मरने से पहले बयान दिया है कि पहले लड़की के घर वालों ने लड़के को बुरी तरह मारा पीटा, फिर पेट्रोल डाल कर जला दिया गया, इसके बाद उसे मेडिकल कालेज लखनऊ ले जाया गया, परिजनो द्वारा लखनऊ जाकर जली हुई अवस्था में जब सत्यम उर्फ आकाश दुबे से बात की तो उन्होंने बताया कि उसे फोन कर शिवानी पुत्री संजय सिंह ने बुलाया था। उनके बुलाने पर मुंबई से आकर घर वाले शुभम सिंह पुत्र संजय सिंह ग्राम नेवादाकला थाना-जैतपुर बुरी तरह से मारे पीटे। और पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिये। सत्यम उर्फ आकाश दुबे की मोबाइल पर शिवानी की बाते हुई। सत्यम उर्फ आकाश दूबे की मृत्यु को दौरान इलाज मेडिकल कालेज लखनऊ मैं हो गयी है । परिजनों ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाई की मांग की है |