TV 20 NEWS ||AZAMGARH: आजमगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अपराधियों की गिरफ्तारी और मादक पदार्थों पर छापेमारी

हेमराज मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने के क्रम में आज दिनांक-17.03.2025 को आजमगढ़ पुलिस द्वारा निम्नवत कार्यवाहियां की गयी है-
01.थाना- सिधारीःचोरी की मोटरसाइकिल से साथ 02 बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में ।
पूर्व की घटना का विवरण-
दिनांक 13.03.2025 को वादी विजय कुमार पुत्र नागेन्द्र दास ग्राम छतवारा उर्फ हैदराबाद थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि दिनांक-13.03.2025 को अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 UP50BB3936 स्पलेण्डर प्लस वादी के चाय पकौड़ी की दुकान के पास से चोरी कर लिया गया,जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 114/25 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ0नि0 राजबिहारी सिंह द्वारा सम्पादित किया जा रहा था ।
घटना का अवावरण/गिरफ्तारी का विवरण—
आज दिनांक 17.03.2025 को उ0नि0 राजबिहारी सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये बाल अपचारी को बभनौली ममरखापुर मोड़ पुलिया से समय करीब 04.40 बजे पुलिस अभिरक्षा में लिया गया ।
बरामदगी का विवरण-
मोटर साइकिल स्प्लेण्डर प्लस काले रंग नं0- UP50BB3936