.TV 20 NEWS ||AZAMGARH: थाना- जीयनपुरःकिशोरी को बहला फुसलाकर भगाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 15.03.2025 को आवेदक द्वारा थाना स्थानीय पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि गाजीपुर में एक भठ्ठे पर सपरिवार रहकर काम करता है, भठ्ठे पर काम करने वाला ड्राईवर गंगा भी रहता था, होली के त्यौहार पर हम सभी लोग घर आये थे कि दिनांक 15/3/25 को राइसमिल पर गंगा आकर वादी की लडकी को टेलीफोन करके बुलाया एवं उसे बहला कर कही भगा ले गया । हम लोग गंगा के फोन नम्बर पर काल किये तो हम लोगो को भद्दी गाली दे रहा है के सम्बन्ध में आवेदक के लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 105/2025 धारा 137(2) /352 BNS बनाम गंगा पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में पीड़िता के बरामदगी,बयान,मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 87/65(1)/4(2) BNS की बढ़ोत्तरी की गयी ।

गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण–
आज दिनांक 17.03.2025 को उ0नि0 अमित कुमार वर्मा मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना परमुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त गंगा उरांव पुत्र माधे उरांव निवासी सरजमा थाना घाघरा जनपद गुमला झारखण्ड उम्र 24 वर्ष को अंजान शहीद बाजार के पास से समय करीब 10.51 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया ।