*TV20 NEWS|| LUCKNOW : आपत्तिजनक हाल में प्रेमिका के साथ पकड़े गए आशिक को बंधक बनाकर पीटा… सिर मुंडा कर…और फिर!*
लखनऊ। प्रदेश के उन्नाव स्थित बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के पास गहरपुरवा गांव के पास ग्रामीणों ने सोमवार दोपहर को पास के एक गांव निवासी किशोर और किशोरी को खेत में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। किशोरी को उसके मामा के साथ घर भेज दिया, जबकि किशोर को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि कुछ युवकों ने उसका सिर भी मुडवा दिया। किशोर के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर इसकी शिकायत की थी। पिता ने बताया कि बेटा दोस्तों से होली मिलने की बात कहकर घर से निकला था। हालांकि वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी किशोर को पकड़ लिया है। वहीं पिता ने पूर्व में दी गई तहरीर वापस ले ली है। कोतवाल अवनीश सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है। पिता ने बताया कि सिर बेटे ने खुद मुड़वाया है। दोनों नाबालिग हैं, सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।