*TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना सरायमीर- अवैध तमंचा, कारतूस व चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 17/03/2025 को व0उ0नि0 योगेन्द्र कुमार मय हमराह द्वारा संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग के दौरान संजरपुर छाऊ मोड़ से मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त कुन्दन पुत्र रामकेवल ग्राम संजरपुर हरिजन बस्ती, थाना सरायमीर जिला आजमगढ़ को एक अदद मोटरसाइकिल, एक अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 के साथ पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्ति के कब्जे से बरामद मोटर साइकिल सुपर स्पलेण्डर के नम्बर प्लेट को देखा गया तो नं0 प्लेट पर यू0पी0 54 एजे 6781 अंकित हैं, जिसे चेक करने पर इंजन नं0 व चेचिज नं0 सही पाया गया तथा उक्त मोटर साइकिल के सम्बन्ध में थाना कोतवाली जनपद मऊ से सम्पर्क करने पर वाहन के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 344/24 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत होना पाया गया हैं। पकड़े गये व्यक्ति कुन्दन उपरोक्त का यह कार्य अन्तर्गत धारा 3/25 शस्त्र अधि0 धारा 317(2)/317(5) BNS का दण्डनीय अपराध बताकर समय करीब 20.41 बजे बरामद शुदा माल को कब्जा पुलिस व गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को हिरासत पुलिस में लिया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 97/2025 धारा 3/25 शस्त्र थाना सरायमीर आजमगढ़ ।
2. मु0अ0सं0 98/2025 धारा 317(2)/317(5) BNS थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
बरामदगी –
1- एक अदद तमन्चा .315 बोर व एक एक अदद कारतूस .315 बोर ।
2- 01 अदद चोरी की बाईक ।
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 16/2018 धारा 279, 304-A, 337, 338 भा0द0वि0 थाना अतरौलिया आजमगढ़ ।
2. मु0अ0सं0 249/2010 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
3. मु0अ0सं0 178/2019 धारा 279, 304-A, 427 थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ ।
4. मु0अ0सं0 97/2025 धारा 3/25 शस्त्र थाना सरायमीर आजमगढ़ ।
5. मु0अ0सं0 98/2025 धारा 317(2)/317(5) BNS थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
6. मु0अ0सं0 344/24 धारा 303(2) BNS थाना कोतवाली जनपद मऊ ।
7. मु0अ0सं0 133/2019 धारा 4/25 शस्त्र अधि0, 3/5ए/8 गोवध अधि0, 11 पशु क्रूरता तथा 304ए भा0द0वि0 थाना अकबरपुर जनपद अम्बेडकर नगर ।