*TV20 NEWS || AZAMGHARH : थान-बरदह, अवैध तमन्चा, रिवाल्वर, पिस्टल व कारतूस के साथ पांच अभियुक्त गिरफ्तार

आज दिनांक 18.03.2025 उ0नि0 कुलदीप कुमार मय हमराह द्वारा चौकी ठेकमा से प्रस्थान कर तलाश वाछिंत/वारन्टी में ठेकमा बाजार में मौजूद था कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि कुछ लड़कों का गिरोह है जो नाजायज असलहा खरीद कर बेचते है तथा लेकर चलते है, वह आज बौवापार मेन सड़क तिराहे पर इकठ्ठा होने वाले है और वही से ग्राहको से सम्पर्क कर नाजायज असलहे को बेचने वाले है। इस सूचना पर विश्वास कर थाने से दूसरी टीम उ0नि0 उमेश चन्द यादव से सम्पर्क कर ठेकमा बाजार पहुचने को बताया कुछ समय बाद उ0नि0 उमेश चन्द यादव मय हमराह का0 विद्याकान्त , का0 ललित सरोज , का0 त्रिलोक नाथ पाण्डेय , का0 सन्दीप यादव अपने अपने मोटर साइकल से ठेकमा बाजार आये, सभी पुलिस बल मुखबिर खास को साथ लेकर अपने-अपने उपलब्ध मोटरसाइकिलों से बौवापार की तरफ चल दिये , बौवापार तिराहे से पहले मोटर साइकिलो को रोककर खडा किया गया । मुखबिर खास तिराहे पर खडे लडको की तरफ इशारा कर हट बढ गया कि हम पुलिस बल सिखलाये गये तरिको से अपने आप को छिपते-छिपाते हुए , तिराहे के चारो तरफ से घेरा करते हुए उन खडे लडको के पास एकाएक पहुचे कि हम पुलिस वालो को देख भागना चाहे कि मौजूद पुलिस बल की मदद से पांच लडको को मौके पर पकड लिया गया । पकडे गये व्यक्तियो से नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा गया तो क्रमशः पहले लडके ने अपना नाम रवि कुमार बिन्द पुत्र चन्द्रजीत बिन्द निवासी ग्राम बस्ती कपूरी थाना दीदारगंज ,जनपद आजमगढ उम्र 20 वर्ष बताया , जिसके कब्जे से एक अदद रिवाल्वर 32 बोर जिसे सेफ्टी प्रिकार्सन हेतु खोल कर देखा गया तो रिवाल्वर के सिलेण्डर में एक अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर पाया गया । दूसरे ने अपना नाम अर्पित राय उर्फ समर्थ राय पुत्र सुनील राय निवासी ग्राम सोहौली थाना बरदह , जनपद आजमगढ उम्र 20 वर्ष बताया । जिसके कब्जे से एक अदद पिस्टल 32 बोर बरामद हुआ । तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम हिमांशु कन्नौजिया पुत्र अखिलेश कन्नौजिया निवासी ग्राम गम्भीरपुर थाना गम्भीरपुर , जिला आजमगढ उम्र 20 वर्ष बताया । जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर खुसा बरामद हुआ चौथे व्यक्ति ने पूछने पर अपना नाम करन बिन्द पुत्र चन्द्रेश बिन्द निवासी ग्राम गम्भीरपुर (बैराडीह) थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ उम्र 20 वर्ष बताया । जिसके कब्जे से 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । पाचवे ने अपना नाम अशोक बिन्द पुत्र जिया लाल बिन्द ग्राम गम्भीरपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ उम्र 23 वर्ष बताया । जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर व पहने हुए पैन्ट के दाहिने जेब से एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर पकडे गये व्यक्तियो से असलहा रखने के सम्बन्ध में वैध पत्र मागा गया तो दिखाने से कासिर रहे और अपनी गलती की माफी मांगने लगे । पकडे गये व्यक्तियो मे से अभि0गण 1. रवि 2. अर्पित राय उर्फ समर्थ राय 3. हिमांशु कन्नौजिया 4. करन बिन्द को उनके कृत्य धारा 9/25 आर्म्स एक्ट तथा 5. अशोक बिन्द को उसके कृत्य धारा 3/25 आर्म्स एक्ट से अवगत कराते हुए बौवापार तिराहे से समय करीब 00.20 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1. रवि कुमार बिन्द पुत्र चन्द्रजीत बिन्द निवासी ग्राम बस्ती कपूरी थाना दीदारगंज ,जनपद आजमगढ
2. अर्पित राय उर्फ समर्थ राय पुत्र सुनील राय निवासी ग्राम सोहौली थाना बरदह , जनपद आजमगढ
3. हिमांशु कन्नौजिया पुत्र अखिलेश कन्नौजिया निवासी ग्राम गम्भीरपुर थाना गम्भीरपुर , जिला आजमगढ
4. करन बिन्द पुत्र चन्द्रेश बिन्द निवासी ग्राम गम्भीरपुर (बैराडीह) थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ
5. अशोक बिन्द पुत्र जिया लाल बिन्द ग्राम गम्भीरपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ

बरामदगी का विवरणः-
1. एक अदद रिवाल्वर 32 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर (अभि0 रवि कुमार बिन्द )
2. एक अदद पिस्टल 32 बोर (अर्पित राय उर्फ समर्थ राय)
3. एक अदद तमन्चा 315 बोर (हिमांशु कन्नौजिया)
4. दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर (करन बिन्द)
5. एक अदद तमन्चा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर (अशोक बिन्द)

पंजीकृत अभियोगः-
मु0अ0सं0 73/25 धारा 3/9/25 आर्म्स एक्ट थाना बरदह, आजमगढ़

आपराधिक इतिहासः-
1. रवि कुमार बिन्द पुत्र चन्द्रजीत बिन्द निवासी ग्राम बस्ती कपूरी थाना दीदारगंज ,जनपद आजमगढ
I. मु0अ0सं0 73/25 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट थाना बरदह, आजमगढ़

2. अर्पित राय उर्फ समर्थ राय पुत्र सुनील राय निवासी ग्राम सोहौली थाना बरदह , जनपद आजमगढ
I. मु0अ0सं0 73/25 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट थाना बरदह, आजमगढ़
II. मु0अ0सं0 351/24 धारा 115(2),351(2),352 BNS थाना बरदह, आजमगढ़
III. मु0अ0सं0 473/23 धारा 308,323,504,506 IPC थाना बरदह, आजमगढ़

3. हिमांशु कन्नौजिया पुत्र अखिलेश कन्नौजिया निवासी ग्राम गम्भीरपुर थाना गम्भीरपुर , जिला आजमगढ
I. मु0अ0सं0 73/25 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट थाना बरदह, आजमगढ़

4. करन बिन्द पुत्र चन्द्रेश बिन्द निवासी ग्राम गम्भीरपुर (बैराडीह) थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ
I. मु0अ0सं0 73/25 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट थाना बरदह, आजमगढ़

5. अशोक बिन्द पुत्र जिया लाल बिन्द ग्राम गम्भीरपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ
I. मु0अ0सं0 73/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बरदह, आजमगढ़
II. मु0अ0सं0 62/25 धारा 115(2),351(2),352 BNS थाना गम्भीरपुर, आजमगढ़

गिरफ्तारी करने वाली टीम –
1. उ0नि0 कुलदीप कुमार चौकी ठेकमा थाना बरदह, आजमगढ़
2. उ0नि0 उमेश चन्द यादव थाना बरदह, आजमगढ़
3. उ0नि0 पुनीत श्रीवास्तव चौकी ठेकमा थाना बरदह, आजमगढ़
4. का0 कपिल साहू चौकी ठेकमा थाना बरदह, आजमगढ़
5. का0 प्रताप सिंह चौकी ठेकमा थाना बरदह, आजमगढ़
6. का0 विद्याकान्त थाना बरदह, आजमगढ़
7. का0 ललित सरोज थाना बरदह, आजमगढ़
8. का0 त्रिलोक नाथ पाण्डेय थाना बरदह, आजमगढ़
9. का0 सन्दीप यादव थाना बरदह, आजमगढ़