TV20 NEWS || AZAMGHARH : जनपद-आजमगढ़ः- से कुल 59 नफर वारण्टी गिरफ्तार

दिनांक 18/03/2025 श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा माननीय न्यायालय से निर्गत वारण्ट में वारण्टियों की गिरफ्तारी के संबंध में अभियान चलाया गया जिसके क्रम में जनपद आजमगढ़ में कुल 59 वारण्टियों क्रमशः फूलपुर से 13, कंधरापुर से 08, महराजगंज से 06, देवगाँव से 05, निजामाबाद व जहानागंज से 04-04, मुबारकपुर से 03, रानी की सराय, जीयनपुर, कप्तानगंज, दीदारगंज,बिलरियागंज से 02-02 व सिधारी, रौनापार, तहबरपुर, सरायमीर,मेहनगर, मेंहनाजपुर से 01-01 नफर वारण्टियों की गिरफ्तारी की गयी। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।