आजमगढ़ : एनआईसी आजमगढ़ द्वारा दी गई लिंक, यहाँ मिलेगी आपको खांसी, बुखार की दवा – एडीएम प्रशासन

आजमगढ़ 24 जुलाई– अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह ने बताया है कि कोरोना (कोविड-19) जैसी वैश्विक महामारी की रोकथाम हेतु विभिन्न स्तरों पर प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में यह आवश्यक है कि जनपद के सभी औषधि वितरण केन्द्रों (मेडिकल स्टोर) पर बुखार, जुकाम एवं खाँसी से मिलते-जुलते लक्षणों की दवा लेने वाले जन सामान्य का विवरण एकत्रित किया जाये, ताकि उनकी स्वास्थ्य विभाग द्वारा मॉनिटरिंग करते हुए उनकी जाँच करायी जा सके और संक्रमण को और अधिक फैलने से रोका जा सके।
इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार एनआईसी आजमगढ़ द्वारा एक लिंक- https://docs.google.com/forms/d/e/1FA1pQLSfOifDoFvoJ3bz uao2BOVASOuVRdOjTOw8sWGx4X2xrag3_g/viewform तैयार किया गया है, जिस पर समस्त औषधि वितरक उपरोक्त लक्षणों वाले व्यक्तियों का प्रतिदिन सायंकाल 5ः00 बजे विवरण अंकित करना सुनिश्चित करेंगे। यदि कोई औषधि विक्रेता ऐसे लक्षणों वाले व्यक्तियों को दवा विक्रय के बाद उनका विवरण उक्त लिंक पर अपलोड नहीं करता है, तो उसके विरूद्ध महामारी अधिनियम एवं दण्ड प्रक्रिया संहिता की विभिन्न सुसंगत धाराओं में नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी