TV20 NEWS || AZAMGHARH : आजमगढ़: जिलाधिकारी ने 100 छात्रों को इंजीनियरिंग कॉलेज के वैज्ञानिक भ्रमण के लिए रवाना किया
आजमगढ़ 20 मार्च– जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल ने वैज्ञानिक शोध प्रयोगशाला/औद्योगिक संस्थानों के भ्रमण एवं वैज्ञानिक व्याख्यान हेतु कलेक्ट्रेट परिसर से दो बसों को हरी झंडी दिखाकर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, अकबेलपुर, देवगांव आजमगढ़ के लिए रवाना किया। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के द्वारा विज्ञान लोकप्रिय करण एवं संचार कार्यक्रम के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब आजमगढ़ द्वारा कक्षा 9 से 12 तक के 100 छात्र-छात्राओं का वैज्ञानिक व्याख्यान एवं भ्रमण कार्यक्रम राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव आजमगढ़ में संपन्न हुआ।
जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक ई० कुलभूषण सिंह ने बताया कि संस्थान के निदेशक श्री बीके त्रिपाठी जी के निर्देशन में सभी सम्बन्धित ब्रांचों के प्रोफेसरों द्वारा छात्रों को इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर सेंटर, आईटी लैब, मैकेनिकल लैब, सिविल लैब, सुपर कंडक्टर और नैनो पार्टिकल लैब आदि के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अगले चरण में छात्रों को आईआईएम मुंबई के निदेशक श्री मनोज कुमार तिवारी, संस्थान के निदेशक श्री बीके त्रिपाठी, रजिस्ट्रार श्री अम्बरीष सिंह ने व्याख्यान दिया। साथ ही छात्र एवं छात्राओं ने भी भ्रमण उपरांत अपने अनुभव साझा किए।
कार्यक्रम के अंत में समन्वयक ई0 कुलभुषण सिंह ने विशेष सहयोग के लिए संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक श्री उपेन्द्र कुमार, महेश विश्वकर्मा, जितेंद्र पांडेय, प्रवक्ता सुनीता यादव, उदिता सिंह, डीईओएस कार्यालय से श्री राम उपस्थित थे।