हेमराज मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने के क्रम में आज दिनांक- 22.03.2025 को आजमगढ़ पुलिस द्वारा निम्नवत कार्यवाहियां की गयी है-
01.थाना- मेंहनगर: डीजे की दुकान से सामान चोरी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार ।
पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण (संक्षेप में)-
दिनांक 06.01.25 को वादी श्री राम सर्वेश राजभर s/o रामनवल राजभर ग्राम देवरिया थाना मेहनगर जनपद आजमगढ की तहरीरी सूचना कि प्रार्थी ने देवरिया मोढ पर डीजे , इलेक्ट्रिक का दुकान किया था दि0 5-1-25 को रात मे अज्ञात लोगो ने ताला तोडकर अन्दर का दरवाजा तोडकर सारा सामान की चोरी कर ले गये प्रार्थी ने सुबह करीब 6 बजे दुकान खोलने गया तब देखा की ताला तोडकर सारा सामान चोरी हो गयी है उसके बाद प्रार्थी ने 112 पर काल करके पुलिस बुलाई पुलिस सब मौका देखकर प्राथी को थाना मेहनगर पर भेजा प्रार्थी का जो सामान चोरी हुई है वो है 4 k मशीन 8 पीस , 1600 वाट एक पीस , 1200 वाट दो पीस 4 पीस 700 वाट , 2 पीस 250 वाट ,टो पेटी सारफी लाइट , 4 स्टेपलाइजर 2 इनवाइटर और दुकान का छोटी मोटी सामान साथ मे ले गये है जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 08/25 धारा 331(4)/305 BNS थाना मेंहनगर आजमगढ़ बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत होकर विवेचना प्रचलित है।
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण
दिनांक 22.03.25 को नि0अ0 जयप्रकाश यादव हमराह उ0नि0 उमेश सिंह, कां0 हितेंद्र यादव, कां0 अभिषेक यादव तथा कां0 जमीदार विश्वकर्मा के द्वारा मु0अ0सं0 08/25 धारा 331(4)/305/317(2) BNS से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1.सचिन चौहान पुत्र रामहित चौहान सा0 सौरुपुर थाना जीयनपुर आजमगढ़ 2.रोहित चौहान पुत्र रमेश चौहान सा0 बलरामपुर थाना कोतवाली आजमगढ़ को क्रमश उनके घर से समय 09.15 बजे व 9.55 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया।
आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0 08/25 धारा 331(4)/305/317(2) BNS थाना मेंहनगर आजमगढ़
2.मु0अ0सं0 494/24 धारा 305/331(4)/112/317(2)/317(4) थाना सिधारी जनपद आजमगढ़