TV20 NEWS || AZAMGHARH : गांव में सुख समृद्धि तब आएगी जब शुरू होगी संगीतमय रामकथा

बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के बनकट जगदीश गांव में संगीतमय राम कथा का आयोजन 23 मार्च से किया गया है। यह कार्यक्रम 29 मार्च तक चलेगा। कार्यक्रम के आयोजक विनीत रंजन ने बताया कि लगातार 6 वर्षों से हमारे ग्राम पंचायत में सभी लोगों के सहयोग से रामकथा का आयोजन किया जाता है। इस बार की कथा 23 मार्च से 29 मार्च तक शाम 6:00 बजे से रात 10:00 तक चलेगी। कथा वाचक कौशिक जी महाराज द्वारा रामकथा का वाचन किया जाएगा। वहीं इस सम्बंध में स्थानीय पूर्व प्रधान पप्पू दूबे ने क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं से अपील किया है कि रामकथा में हिस्सा लेकर पुण्य के भागी बने। कार्यक्रम के मुख्य यजमान शिव बालक श्रीवास्तव ने सभी भक्तों से अपील किया कि समय से पहुंचकर सभी लोग रामकथा का रसपान करें और अपने जीवन को धन्य बनाएं।