नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) एवं नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट (निफा) के संयुक्त तत्वाधान में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन संवेदना-2 के माध्यम से रविवार दिनांक 23 मार्च 2025, सुबह 9:00 बजे से जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में किया गया है। यह संवेदना-2 ब्लड डोनेशन अवेयरनेस कैंपैन संपूर्ण भारत में शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरु एवं शहीद सुखदेव जी के 94 वें शहीद दिवस के रूप में उन्हें श्रद्धांजलि स्वरुप आयोजित किया जा रहा है, जिसमें संपूर्ण भारत में 150,000 यूनिट ब्लड डोनेट करके विश्व रिकार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। अतः कोई भी स्वस्थ व्यक्ति स्वेच्छा से शिविर में आकर रक्तदान कर सहभागी बन सकता है।
संपर्क
डॉ. डी.डी. सिंह
कैम्प को-ऑर्डिनेटर
7985718547
डॉ.अजीम अहमद
अध्यक्ष निफा
9838483714
डॉ. मनीष राय
अध्यक्ष नीमा
9450533633