*TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना- सिधारीः चोरी की 02 मोटरसाइकिल व अवैध असलहा व कारतूस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार*
थाना- सिधारीः चोरी की 02 मोटरसाइकिल व अवैध असलहा व कारतूस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार ।
आज दिनांक 24.03.2025 को उ0नि0 धर्मेन्द्र शर्मा चौकी प्रभारी मुसेपुर मय हमराह द्वारा मोटर साइकिल चोरी करने वाले दो अभियुक्त को रेलवे क्रासिंग वहद ग्राम मूसेपुर के पास से समय 02.24 बजे गिरफ्तार किया गया जिनके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल नं0- UP50U5054 होण्डा ड्रीम नियो 110 सीसी स्लेटी रंग व 01 मोटरसाइकिल जिसका नम्बर UP501828 हीरो एच एफ डिलक्श रंग काला व लाल धारी का बरामद हुआ जिस पर चेचिस नम्बर MBLHAR20XH4K03175 अंकित है उक्त बरामदशुदा वाहन के नम्बर UP501828 को ई चालान एप पर चेक किया गया तो कोई जानकारी प्राप्त नही हो सकी परन्तु वाहन पर अंकित चेचिस नम्बर MBLHAR20XH4K03175 व वाहन का नम्बर PBGQ5288 प्राप्त हुआ व 01 अवैध देशी तंमचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतसू 315 बोर बरामद हुआ ।
गिरफ्तारी/घटना का अनावरण-
दिनांक 24.3.25 को उ0नि0 धर्मेन्द्र शर्मा मय हमराह द्वारा रेलवे क्रासिंग वहद ग्राम मूसेपुर पर संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर खास की सूचना के आधार पर हुसैनगंज की ओर से मूसेपुर रेलवे क्रासिंग की ओर आ रहे हैं जिनके पास चोरी की मोटरसाइकिले हैं जो बेचने हेतु कही जाने के फिराक मे है लेकिन सतर्क रहियेगा इन लोगो के पास अवैध असलहा भी हो सकता है इन लोगों का यही पेशा है कि आस पास के जनपदों से चोरी की मोटरसाइकिल इकट्ठा करके ग्राहक खोज कर उन्हें मुनाफा कमाकर अच्छे दामों पर बेच देते हैं इनके पास और भी मोटर साइकिले हो सकती हैं, यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते हैं। इस सूचना पर विश्वास कर समस्त पुलिस बल को मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुए हम पुलिस वाले मय मुखबिर रेलवे क्रासिंग की तरफ चल दिये तथा रेलवे क्रासिंग से कुछ दूर पहले ही हम पुलिस वाले अपने अपने वाहनो को इधर उधर पेड़ व झाड़ के आड़ मे खड़ा कर हिकमत अमली से अपने को छिपते छिपाते हुए घेर घार कर मौके पर 01 बाइक के साथ दोनो व्यक्तियो को पकड़ लिया गया व समय 02.24 बजे गिरफ्तार कर थाना पर लाकर मु0अ0सं0 133/2025 धारा 317(2)/317(4)/317(5)/319(2)/318(4) बीएनएस व 3/25 आयुध अधिनियम अभियुक्त 1. मो0 साजिद पुत्र मो0शमीम निवासी ग्राम नेगंवा थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 28 व चन्दन चौहान पुत्र सुबेदार चौहान निवासी ग्राम नेगंवा थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ उम्र 21 वर्ष पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता –
1- मो0 साजिद पुत्र मो0शमीम निवासी ग्राम नेगंवा थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 28 वर्ष
2- चन्दन चौहान पुत्र सुबेदार चौहान निवासी ग्राम नेगंवा थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ उम्र 21 वर्ष
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
मो0 साजिद पुत्र मो0शमीम निवासी ग्राम नेगंवा थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 28 वर्ष
1-मु0अ0सं0 133/2025 धारा 317(2)/317(4)/317(5)/319(2)/318(4) बीएनएस व 3/25 आयुध अधिनियम थाना सिधारी जनपद आजमगढ़
2-मु.अ.स. 365/23 धारा 411/413/414/420/467/468/471 भादवि व 3/7 आयुध अधिनियम थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
3-मु.अ.स. 392/23 धारा 379/411 भादवि थाना शाहगंज जनपद जौनपुर
चन्दन चौहान पुत्र सुबेदार चौहान निवासी ग्राम नेगंवा थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ उम्र 21 वर्ष
मु0अ0सं0 133/2025 धारा 317(2)/317(4)/317(5)/319(2)/318(4) बीएनएस व 3/25 आयुध अधिनियम थाना सिधारी जनपद आजमगढ़