थाना रौनापारः साइबर फ्राड का 10,000/- रूपया वापस कराया गया
घटना का विवरण-
आवेदक राजकिशोर यादव पुत्र श्रीकिशुन यादव निवासी ग्राम सिवान थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ के साथ दिनांक 10.01.2025 को पार्सल कूरियर करने के नाम पर झासा देकर मोबाईल के हैंक करके आवेदक के खाते से कुल 91,000/- रुपये ट्रांसफर कर लेना। जब अवेदक को लगा की वह साईबर फ्राड का शिकार हो गया है तो आवेदक द्वारा साईबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर दिनांक 10.01.25 को शिकायत नं0 33101XXXXXX दर्ज कराया गया ।
बरामदगी का विवरणः-
आवेदक राजकिशोर यादव पुत्र श्रीकिशुन यादव निवासी ग्राम सिवान थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ द्वारा साईबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर शिकायत संख्या 33101XXXXXXX दर्ज कराया गया कि उनके साथ कुल 91,000/- रुपये का साईबर फ्राड हुआ है। उक्त शिकायती प्रार्थना पर थाना रौनापार के साईबर टीम के का0मु0 रत्नेश सिंह द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक के 60,050.56/- रुपये तीन बैंको क्रमशः सीटी बैंक मे 10,000/- रुपये व एक्सीस बैंक मे 50,000/-रुपये तथा HDFC बैंक मे 50.56 रुपये होल्ड हुए। पैसा होल्ड होने के उपरान्त विधि कार्यवाही करते हुए आवेदक का 10,000/- रुपये आवेदक के खाते मे वापस कराया गया। शेष 50,000/- रुपये को वापस कराने के सम्बन्ध मे विधि कार्यवाही प्रचलित है।
पुलिस टीम का विवरणः-
1- का0मु0 रत्नेश सिंह मय साईबर टीम थाना रौनापार जनपद आजमगढ़।