*TV20 NEWS || AZAMGHARH : आजमगढ़ में 25-27 मार्च को वृहद रोजगार मेला, विभिन्न कंपनियों के बीच होगा रोजगार अवसरों का वितरण*

प्रेस नोट
आजमगढ़ 24 मार्च– प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ़ श्री अरूण कुमार ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि कुँवर सिंह उद्यान, आजमगढ़ में दिनांकरू 25, 26 व 27 मार्च 2025 को प्रातः 10ः00 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आजमगढ़, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ़ एवं कौशल विकास विभाग आजमगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें सुजुकी मोटर गुजरात, टाटा मोटर्स, अपोलो आयर्स, सुपर साइन सर्विस, अशोका लिलैण्ड, एम०टी० आटो क्राफ्ट, अर्चियन फूड प्रा०लि०, चन्दन स्टिल लि०, मैन एण्ड हयूमेल फिल्टर, काशी एग्रो प्रा०लि०, एस०आई०एस० सिक्यूरिटी, क्वेस प्रा०लि०, खेतीहर आर्गेनिक साल्यूशन प्रा०लि०, शीसका इलेक्ट्रीकल प्रा०लि०, आइसेक्ट माउण्ट एवरेस्ट प्रा०लि०, जे०पी० मैनेजमेन्ट, एम०टी०आटोक्राफ्ट, आर०सी०एन० फूड, मंगा हायरिंग एलर्ट विकास ग्रुप इत्यादि कम्पनियों प्रतिभाग करेगी। शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, ग्रेजुएट तकनिकी योग्यता आई० टी० आई०, डिप्लोमा जिनकी आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष, के अभ्यर्थी अपने सम्पूर्ण दस्तावेज व बायोडाटा के साथ सम्मिलित होकर वृहद रोजगार मेले का लाभ उठा सकते है।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-24.03.2025——–