*TV20 NEWS || AZAMGHARH : अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उद्योग, स्वरोजगार और निवेश के मुद्दों पर बैठक, बैंकों को लोन वितरण में तेजी लाने के निर्देश*

प्रेस नोट
आजमगढ़ 24 मार्च– अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्टेªट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु/स्वः रोजगार बन्धु/एकल मेज व्यवस्था/औद्योगिक एवं व्यापारिक सुरक्षा फोरम एवं रोजगार सेक्टर की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में अधिक से अधिक कौशल प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु मुख्य मंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना पर विस्तृत चर्चा की गयी। उन्होने समस्त बैंकों को निर्देश दिया कि लोन वितरण हेतु बैंक स्तर पर जितने भी आवेदन लम्बित हैं, उसका जल्द से जल्द निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी कहा कि स्वीकृत आवेदनों के सापेक्ष शत प्रतिशत लोन वितरण करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के अन्तर्गत हस्ताक्षरित एम.ओ.यू. की विभागवार समीक्षा की गयी और निर्देश दिया कि समस्त संबंधित विभाग अपने-अपने विभाग के अन्तर्गत हस्ताक्षरित एम.ओ.यू. को धरातल स्तर पर क्रियान्वित करने हेतु सभी इन्वेस्टर्स की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करायें, ताकि अधिक से अधिक संख्या में परियोजनायें संचालित हो सकें। उन्होने समस्त संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित समस्त आवेदनों को बेयाण्ड समय होने से पहले ही निस्तारित करें, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न करें।
उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनान्तर्गत भारत सरकार के पोर्टल से दर्जी, राजमिस्त्री एवं बढ़ई ट्रेड का आवेदन पत्र हट जाने के कारण दिनांक 22 फरवरी 2025 तक उपरोक्त योजना में कुल 7196 आवेदन प्राप्त हुए हैं। गत वर्ष के लक्ष्य 1800 के सापेक्ष 1479 का चयन कर तृतीय स्तर पर प्रेषित कर दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में द्वितीय स्तर पर लम्बित 2297 आवेदन पत्रों को सत्यापन हेतु समस्त ब्लाकों को प्रेषित कर दिया गया है। उन्होने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनांतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों के सापेक्ष द्वितीय स्तर पर लम्बित आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराये जाने के निर्देश दिये।
इसके साथ ही अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, जिला नगरीय विकास अभिकरण, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना, रोजगार मेला आदि की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत लम्बित आवेदनों का निस्तारण सुनिश्चित करायें।
बैठक में सीओ सिटी, उपायुक्त उद्योग श्री एसएस रावत, एक्सीयन पीडब्ल्यूडी, एलडीएम, डीसी एनआरएलम, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारीगण एवं व्यापारी/उद्यमी बन्धु उपस्थित रहे।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-24.03.2025——–

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot