थाना- फूलपुरः अवैध असलहा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार ।
पूर्व की घटना/इतिहास–
दिनांक 28.03.2025 को थाना प्रभारी उ0नि0 रज्जन द्विवेदी मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान चकल्लाह मोड़ मोड के पास फास्ट फूड की दूकान के पास से अभियुक्त रुपेश सिंह पुत्र स्व0 अरविन्द सिंह सा0 वुढनपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ को दिनाक 28.03.2025 को समय करीब 00.05 बजे एक अदद कट्टा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतुस .315 बोर के साथ को जुर्म धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बता कर हिरासत पुलिस में नियमानुसार लिया गया व न्यायिक अभिरक्षा जिला कारागार भेजा गया।
पंजीकृत अभियोग-
1- मु0अ0सं0 -165/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना फूलपुर,आजमगढ़
आपराधिक इतिहास-
1. बृजेश कुमार पुत्र केदारनाथ निवासी ग्राम चमराडीह थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 25 वर्ष ।
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1 26/2022 323/364ए/392/411 भादवि अतरौलिया आजमगढ़
2 53/2024 379 भादवि अतरौलिया आजमगढ़
3 199/2023 177/182 भादवि अतरौलिया आजमगढ़
4 231/2022 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट अतरौलिया आजमगढ़