आजमगढ़ 26 अगस्त– कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत प्रमुख सचिव एवं आयुक्त ग्राम्य विकास, उ0प्र0 शासन/नोडल अधिकारी आजमगढ़ के0 रविन्द्र नायक द्वारा जिलाधिकारी राजेश कुमार व मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला के साथ एनआईसी आजमगढ़ में जूम ऐप के माध्यम से संचारी रोग एवं कोविड-19 में लगे नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि पहले व दूसरे राउण्ड में अब तक जितने भी परिवारों का डोर-टू-डोर सर्वे हुआ है, उनका राउण्डवार डोर-टू-डोर सर्वे रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही उन्होने यह भी निर्देश दिये कि यदि पहले चरण में कोई परिवार सर्वे से छूट गया है, तो उनको चिन्हित करते हुए सर्वे करें।नोडल अधिकारी ने डिप्टी सीएमओ डाॅ0 वाईके राय से जानकारी प्राप्त किया कि आरटीपीसीआर के कितने सैम्पल जांच के लिए भेजे गये है और अभी भी उसमें से कितने सैम्पल का जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। इसी के साथ ही नोडल अधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देश दिये कि जितने सैम्पल की जांच रिपोर्ट पेंडिंग है, उसमें से कितने मरीज होम आइसोलेशन हैं और कितने बाहर हैं, इसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जो 701 कोरोना पाजीटिव एक्टिव केस हैं, उनका कितने टीमों द्वारा सम्पर्क कर उनकी काउन्सिलिंग की जा रही है। जिस पर डिप्टी सीएमओ डाॅ0 वाईके राय ने बताया कि इसके लिए कुल 24 टीमें लगायी गयी हैं। नोडल अधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि जब कोई व्यक्ति कोरोना पाजीटिव आता है तो तत्काल शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी टीम द्वारा कन्टेनमेंट जोन बनवाना सुनिश्चित करें एवं जो व्यक्ति कोरोना पाजीटिव आते हैं तो उनको होम आइसोलेशन कराते हुए निगरानी टीम के माध्यम से मानीटरिंग कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सीआरओ हरी शंकर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुरू प्रसाद, डीईएसटीओ आरडी राम उपस्थित रहे।