*TV20 NEWS || AZAMGHARH :थाना- कोतवालीः वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार

वादी वसीम अहमद पुत्र नसीम अहमद निवासी मु0 बदरका थाना कोतवाली जिला आजमगढ़ द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र कि मैं दि0 22/3/25 को समय 11.00 बजे लगभग अपनी कपड़े की दुकान जो चौक पर है खोल रहा था और सामान लगा रहा था कि उसी समय विवेक चौहान पुत्र ओम प्रकाश चौहान जो खत्री टोला का रहने वाला है । मेरी दुकान पर आया और मुझे गाली-गलौज देते हुए सारा पुराना कपड़ा रखा है गन्दा बेकार सड़ा हुआ कपड़ा रखता है तू ग्राहक का कपडा बदल नहीं तो गोली मार दुंगा बहस करने लगा मैनें मना किया तो दुकान के अन्दर आकर मुझे मारने लगा उसके हाथ मे लोहे का चुला (कड़ा) था जिससे उसने मेरे सर पर कई बार जानलेवा वार किया जिससे मेरे सर पर गहरी चोटें आयीं और पीछे सर मे ज्यादा चोट आयी सर से काफी खून निकलने लगा मैं लहूलुहान हो गया । जिस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर दिनांक 22.03.2025 को मु0अ0सं0 मु0अ0सं0- 146/25 धारा-115(2)/352/351(3) BNS पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण–
दिनांक 2.4.25 को उ0नि0 रवि प्रकाश गौतम मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त 1.विवेक चौहान पुत्र ओमप्रकाश चौहान निवासी मुहल्ला खत्रीटोला थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़.उम्र 25 वर्ष को समय 9.30 बजे श्री बड़ा गणेश मंदिर से आगे बन्धा रोड से होकर सिविल लाईन की तरफ जाने वाले रास्ते से नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया ।अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
Slot