*TV20 NEWS || AZAMGHARH : उत्तरप्रदेश में धोबी जाति (अनुसूचित जाति) के साथ लगातार हो रही हिंसा, शोषण, अत्याचार एवं उत्तरप्रदेश सरकार और प्रशासन दवारा असंवेदनशील और भेदभावकारी व्यवहार के संबंध में*
विषय – उत्तरप्रदेश में धोबी जाति (अनुसूचित जाति) के साथ लगातार हो रही हिंसा, शोषण, अत्याचार एवं उत्तरप्रदेश सरकार और प्रशासन दवारा असंवेदनशील और भेदभावकारी व्यवहार के संबंध में।
महोदय,
अवगत कराना है कि आबादी के हिसाब से धोबी रजक जाति उत्तरप्रदेश की तीसरी बड़ी अनुसूचित जाति है। जो श्रमजीवी, शांतिप्रिय एवं उच्च साक्षरता वाली जाति है जो तेजी से अपने सामाजिक, शैक्षिक और आर्थिक विकास की दिशा में बढ़ते हुए देश की तरक्की में अपना योगदान दे रही है। लेकिन विगत वर्षों में इस पर असामाजिक एवं रुढिवादी तत्वों द्वारा अत्याचार, शोषण एवं नृशंस हत्याओं की घटनाओं में अप्रत्याशित बढोत्तरी देखी जा रही है। मैं वर्ष 2025 में अभी हाल में धोबी रजक जाति के साथ होने वाली शोषण, हत्याओं एवं अन्य घटनाओं पर महोदय की सरकार के दद्वारा हमारे समाज के साथ प्रदर्शित असंवेदनशीलता और प्रशासन दवारा किए जा रहे भेदभाव पर आपका ध्यान आकर्षित करवाना चाहता हूं जो कि निम्न हैं
1. धोबी समाज में पैदा हुए महान संत गाडगे महराज जी जिनकी शिक्षाओं और विचारों से प्रेरणा लेकर समाज आगे बढ़ रहा है और आत्मसम्मान, स्वाभिमान एवं गर्व की अनुभूति करता है। प्रत्येक वर्ष 23 फरवरी को पूरे देश में धूमधाम से मनाता है। इस जयंती कार्यक्रम में नौकरी पेशा एवं छात्र छात्राएं भी बड़े पैमाने पर भाग लेते हैं। लेकिन सरकारी छुट्टी नहीं होने से बहुत से लोग इसमें भाग नहीं ले पाते हैं। समाज के लोग सार्ला से इसकी मांग कर रहे हैं लेकिन उत्तरप्रदेश की सरकार ने आज तक इस ओर ध्यान नहीं दिया है। इसी वर्ष माननीय मुख्यमंत्री जी ने संत रविदास जयंती पर सरकारी छुट्टी की घोषणा की है। लेकिन धोबी समाज दद्वारा आयोजित 149वीं संत गाडगे जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनकर भाग लेने के बावजूद महोदय ने समाज की लंबे समय से लंबित मांग पर ध्यान नहीं दिया है। इस संबंध में समाज आपसे सरकारी छुट्टी की मांग करता है।
2. बदायूं जिले में वहां की नगर पालिका परिषद द्वारा धोबी समाज की मांग पर सदन में प्रस्ताव पास करवाकर एवं कमिश्नर महोदय से अप्रूवल के बाद मीरा की चौकी पर संत गाडगे जी की प्रतिमा की स्थापना एवं अनावरण होना था। सारी तैयारियां हो चुकी थी लेकिन 23 फरबरी के दिन पहले से तय संत गाडगे महराज की प्रतिमा अनावरण के कार्यक्रम को बिना किसी ठोस कारण बताए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा रोक दिया गया। जिससे बदायूं जिले के धोबी समाज के साथ साथ पूरे प्रदेश एवं देश भर के समाज में भारी रोष व्याप्त है। महोदय से
केन्द्रीय कार्यालयः डी-4/236, से0-20, रोहिणी दिल्ली-110086
Mob: 9454155560 | E-mail gadgeyouthbrigade@gmail.com