*TV 20 NEWSll BHADOHI : हत्या की घटना में शामिल/10 हजार रुपये पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे*
प्रेस विज्ञप्ति
सराहनीय कार्य, जनपद भदोही
दिनांक-03.04.2025
◆हत्या की घटना में शामिल/10 हजार रुपये पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे
◆विगत 10 माह पूर्व थाना गोपीगंज अन्तर्गत कौलापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास आरोपियों द्वारा लाठी डंडा से मारपीट कर की गई थी हत्या
◆पुरानी रंजिश व पूर्व में पंजीकृत अभियोग में सुलह करने के विवाद को लेकर षड्यंत्र के तहत आरोपियों ने घटना को दिया था अंजाम
◆पूर्व में घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों को घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल डंडा के साथ गिरफ्तार कर भेजा गया है जेल
घटनाक्रम- दिनांक-25.05.2024 को थाना गोपीगंज क्षेत्र अंतर्गत कौलापुर रेलवे फाटक के पास खेत में मृतक दुर्बली पुत्र स्व0 माताफेर निवासी तुलसीपुर, अनापुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही उम्र 55 वर्ष का शव बरामद हुआ। घटना के संबंध में परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्समय ही नामजद आरोपियों के विरुद्ध मु0अ0सं0-124/24 धारा-302 भा0द0वि0 बढ़ोत्तरी धारा 120b भा0द0वि0 व 3(2)(v) एससी/एसटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत करते हुए हत्या में शामिल दो आरोपियों को घटना में प्रयुक्त आला कत्ल डंडा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। अभियुक्तों से पूछताछ एवं विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान साक्ष्य संकलन के आधार पर घटना में अन्य आरोपी की भी संलिप्तता प्रकाश में आई।
श्री अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित प्रकाश में आए/घटना में सम्मिलित शेष वांछित अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रुपये नगद पुरस्कार घोषित किया गया। उक्त निर्देश के क्रम में श्री शुभम अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक भदोही के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक-03.04.2025 को प्रातः प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा षड्यंत्र के तहत हत्या की घटना में शामिल प्रकाश में आए वांछित/₹10,000/- पुरस्कार घोषित अभियुक्त गोपाल कृष्ण तिवारी उर्फ बुल्ले पुत्र श्रीकृष्ण तिवारी निवासी आनापुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही उम्र करीब 44 वर्ष को रेलवे स्टेशन ज्ञानपुर रोड के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विधिक कार्यवाही के उपरांत चालान सम्बंधित मा0 न्यायालय किया गया।
पूछताछ में हत्यारोपी द्वारा मृतक के साथ पुरानी रंजीश व पूर्व में पंजीकृत दुर्घटना के अभियोग में सुलह करने के विवाद के कारण षड्यंत्र के तहत हत्या की घटना कारित करना बताया गया है।
गिरफ्तारशुदा पुरस्कार घोषित अभियुक्त का नाम व पता
गोपाल कृष्ण तिवारी उर्फ बुल्ले पुत्र श्रीकृष्ण तिवारी निवासी आनापुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही उम्र करीब 44 वर्ष
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज, डॉ0 आशुतोष कुमार तिवारी मय हमराह उ0नि0 चंद्रजीत यादव, मुख्य आरक्षी वीरेंद्र भारती, आरक्षी सुरेंद्र गहलोत, आरक्षी अनूप कुमार, आरक्षी जितेंद्र सिंह व हे0का0चालक रामबिलास यादव थाना गोपीगंज जनपद भदोही