*TV20 NEWS || AZAMGHARH : नगरीय विकास के लिए सभासदों के अधिकारों में हो इजाफा : मोहम्मदअफजल, 9 सूत्री मांगों को लेकर एमएलसी शाह आलम से मिला सभासद एसोसिएशन*

नगरीय विकास के लिए सभासदों के अधिकारों में हो इजाफा : मोहम्मदअफजल
9 सूत्री मांगों को लेकर एमएलसी शाह आलम से मिला सभासद एसोसिएशन
आजमगढ़। सभासद एसोसिएशन के बैनर तले नौ सूत्री मांगों को लेकर जिला योजना समिति सदस्य मो अफजल की अगुवाई में एक पत्रक एमएलसी शाह आलम गुड्डू जमाली को सौंपा गया और उनसे मांगों को विधान परिषद् में उठाने की अपील की गई।
समाजसेवी मो. अफजल ने कहाकि नगरीय व्यवस्था को सुधारने के लिए सभासदो ं के अधिकारों में इजाफा करना होगा, तभी घर-घर विकास पहुंचेगा। इसके लिए प्रदेश के सभासदों को वार्षिक विकास निधि पैतीस लाख रूपये निर्धारित की जाये, प्रदेश के सभासदों को प्रतिमाह पन्द्रह हजार रूपया मानदेय दिया जाये, प्रदेश के निकायों में मेयर व चेयर मैन के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लागू किया जाये।प्रदेश के नगर निकाय में डिप्टी मेयर उपाध्यक्ष, वाईस चेयर मैन का पद बहाल किया जाये, प्रदेश के सभासद के आकस्मिक के निधन पर उसके परिवार के आश्रित हो पचास लाख रूपये का तत्काल अहेतु आर्थिक सहायता शासन द्वारा प्रदान किया जाये।
वहीं आनंद देव उपाध्याय ने कहाकि सभासदों को जनता के कार्य से अपने जिला मुख्यालय में आने और जाने हेतु रोडवेज व रेल का निःशुल्क पास पूरे 5 वर्ष तक दिया जाए, प्रदेश के सभासदों को अपने निकाय के सहायक अभियंता को विकास कार्य हेतु आगणन (स्टीमेट) बनाने  हेतु सीधा आदेश देने का अधिकार प्राप्त होना चाहिए, आउट सोर्सिंग कर्मचारी के चयन में निकाय के अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी के साथ सभासदों को भी शामिल किया जाये, एक लाख रूपए तक का विकास कार्य हेतु सभासदों को स्वतंत्र अधिकार मिले जिसमे नगर पालिका अध्यक्ष का कोई हस्तक्षेप न रहे।
इस अवसर पर सभासद शेखर चौधरी ऊषा देवी प्रतिनिधि अनूप गुप्ता महताब कुरैशी रेखा यादव,  शगुफ्ता तारिक फैसल आदि सभासद मौजूद रहे।
भवदीय
(मोहम्मद अफजल)
SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot