*TV20 NEWS || AZAMGHARH : जिलाधिकारी ने समितियों को दी साफ-सफाई, सुरक्षा व कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की हिदायत*

प्रेस नोट
आजमगढ़ 04 अप्रैल– जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल ने बताया है कि दिनांक 30 मार्च, 2025 से 06 अप्रैल 2025 तक चैत्र (बासंतिक) नवरात्रि के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किये जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुए है। इस अवसर पर बालिकाओं एवं महिलाओं की सहभागिता के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इन शुभ तिथियों में देवी मन्दिरों शक्तिपीठों में बालिकाओं एवं महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए महिलाओं की सुरक्षा हेतु सरकार द्वारा लागू किये गये कानूनों, योजनाओं एवं कार्यक्रमों का वृहद प्रचार-प्रसार किये जाने हैं। शासन द्वारा अष्टमी एवं श्री रामनवमी के अवसर पर प्रदेश के राम मन्दिरों/हनुमान मन्दिरों/देवी मन्दिरों /मीकि मन्दिरों/शक्तिपीठों का चयन करते हुए मन्दिरों में रामायण/रामचरित मानस में वर्णित सामाजिक मूल्यों व मानवीय गुणों के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जनसामान्य को इससे जोड़ते हुए भव्यपूर्ण देवी गायन/दुर्गा सप्तशती/अखण्ड रामायण पाठ के कार्यक्रमों का आयोजन किये जाने एवं इस आयोजन हेतु गतवर्ष की भांति प्रत्येक जनपद में जनपद स्तरीय, तहसील स्तरीय एवं विकास खण्ड स्तरीय समिति का गठन करते हुए कार्यक्रम सम्पन्न कराया जाना है।
उन्होने बताया कि शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जनपद, तहसील एवं विकास खण्ड स्तरीय समिति का गठन किया गया है, जिसमें जनपद स्तरीय समिति में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 नोडल अधिकारी नगरीय क्षेत्र, अपर पुलिस अधीक्षक नगर सदस्य नगरीय क्षेत्र, जिला विकास अधिकारी नोडल अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सदस्य ग्रामीण क्षेत्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी सदस्य नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र, सहायक निदेशक सूचना सदस्य/सहायक नोडल अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र, सचिव, जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद आजमगढ़ सदस्य नगरीय क्षेत्र, शोधार्थी मुख्यमंत्री टूरिज्म फेलोशिप आजमगढ़ सदस्य नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र, तहसील स्तरीय समिति में संबंधित उप जिलाधिकारी नोडल अधिकारी ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र, संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकारी सदस्य ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र, संबंधित अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/ नगर पंचायत आजमगढ़ सदस्य/सहायक नोडल अधिकारी, विकास खण्ड स्तरीय समिति में संबंधित खण्ड विकास अधिकारी नोडल अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र, संबंधित थानाध्यक्ष सदस्य ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र एवं संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी सदस्य/सहायक नोडल अधिकारी नामित हैं।
जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय, तहसील स्तरीय एवं विकास खण्ड स्तरीय समिति के सबन्धित अधिकारीगणों को निर्देशित किया है कि दिनांक 05 अप्रैल अष्टमी के दिन प्रातः 11ः00 बजे से 06 अप्रैल रामनवमी के दिन प्रातः 11ः00 बजे तक भव्यपूर्ण अखण्ड रामायण/सुन्दर काण्ड/रामचरित मानस पाठ/सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन स्थलीय भजन मण्डलियों/कीर्तन मण्डलियों/का चयन करते हुए किया जाये। उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि प्रत्येक सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल सुरक्षा, ध्वनि, प्रकाश एवं दरी बिछावन आदि की व्यवस्था नगरीय क्षेत्रों में अधिशासी अधिकारी द्वारा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में खण्ड विकास अधिकारी द्वारा समय से कराया जाना सुनिश्चित कर लिया जाए एवं सभी आयोजन स्थलों पर सक्षम स्तर से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त करते हुए कार्यक्रम आयोजित किये जाय।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-04.04.2025——–