आजमगढ़ 31 अगस्त– प्रमुख सचिव, उ0प्र0 विधान सभा, प्रदीप दूबे ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश विधान सभा के अपवेशन में कोविड-19 महामारी में जनमानस की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहूति देने वाले उत्तर प्रदेश के कोरोना वाॅरियर्स के दुखद निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी तथा उनके शोकाकुल परिवार के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त की गयी। सदन के माननीय सदस्यों ने अपने स्थान पर खड़े होकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण किया।