*TV 20 NEWS || AMBEDKAR NAGAR : अम्बेडकरनगर: खेत में लगी आग से 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख, स्थानीय लोगों ने आग पर पाया काबू, लेकिन फायर बिग्रेड के कर्मी पहुंचे देर से*
प्रेस नोट
अम्बेडकरनगर: खेत में लगी आग से गेहूं की फसल जलकर राख, स्थानीय लोगों ने किया आग पर काबू
अम्बेडकरनगर जिले के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के करतोरा और कमालपुर गांव में अज्ञात कारणों से खेतों में लगी आग से 10 बीघा से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। यह घटना रविवार को घटित हुई, जब अचानक खेतों में आग लग गई और देखते ही देखते उसकी लपटें तेज हो गईं। खेतों में खड़ी गेहूं की फसल, जो किसानों के लिए एकमात्र स्रोत थी, जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गई।
स्थानीय लोगों की अथक कोशिशें
आग की लपटों को देखकर स्थानीय लोगों में घबराहट का माहौल बन गया। लेकिन गांव के सैकड़ों लोग तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और अपने सामूहिक प्रयासों से आग को नियंत्रित करने की कोशिश की। उनकी अथक कोशिशों से काफी हद तक आग पर काबू पाया गया, हालांकि कुछ समय तक स्थिति को नियंत्रण में लाने में कठिनाई हुई।
देर से पहुंची फायर बिग्रेड की टीम
आग की घटना की जानकारी मिलने के बाद दो फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग पहले ही फैल चुकी थी। फायर बिग्रेड कर्मियों ने आग को बुझाने में पूरी कोशिश की और आग पर कुछ समय बाद काबू पाया। स्थानीय लोगों के अनुसार, आग बुझाने में देरी से स्थिति और विकट हो गई थी, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ।
तीन दिनों से लगातार आग की घटनाएं
यह आग की घटना कोई पहली बार नहीं है। पिछले तीन दिनों में इस इलाके में लगातार आग की घटनाएं सामने आ रही हैं। किसानों में आग लगने की घटनाओं को लेकर डर और चिंता का माहौल है। गांवों में आग लगने के कारण फसलें नष्ट हो रही हैं और किसानों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
किसानों में भय का माहौल
फसल के इस बड़े नुकसान से किसानों में भय का माहौल है। वे आशंकित हैं कि कहीं और भी ऐसी घटनाएं न घटित हों। प्रशासन को तत्काल इस समस्या का हल निकालने की आवश्यकता है ताकि किसानों की सुरक्षा और उनके फसलों का संरक्षण किया जा सके। स्थानीय किसानों का कहना है कि अगर आग पर समय पर नियंत्रण न पाया जाता तो नुकसान और बढ़ सकता था।
समाप्त