थाना निजामाबाद : गैर इरादतन हत्या में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार पूर्व की घटना/इतिहास का विवरणः-
दिनांक 01.04.25 वादिनी कलावती देवी पत्नी राजकुमार निवासी नेवादा निजामाबाद जनपद आजमगढ द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया गया कि अभियुक्तों द्वारा वादिनी के पुत्र अजय कुमार पुत्र राजकुमार निवास नेवादा थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ को मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया गया है। लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 116/25 धारा 115(2), 352, 351(3), 110 बीएनएस व 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)Va SC/ST ACT बनाम 1. करिया यादव 2. बुल्ला यादव पुत्रगण स्व0 केदार यादव निवासीगण नेवादा थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित मजरुब अजय कुमार पुत्र राजकुमार निवास नेवादा थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ का दौराने ईलाज मृत्यू हो गयी। जिसके आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 105 बीएनएस का अपराध का होना पाया जा रहा है। अतः मुकदमा उपरोक्त में धारा 110 बीएनएस से 105 बीएनएस में प्रत्यावर्तित किया गया तथा विवेचना के क्रम में एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(2)VA का लोप करते हुए धारा 3(2)V SC/ST ACT की बढ़ोत्तरी किया गया।
*गिरफ्तारी का विवरणः-
आज दिनांक 05.04.2024 को उ0नि0 चन्द्रजीत यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त बुल्ला उर्फ रामदर्शन यादव पुत्र स्व0 केदार यादव निवासी ग्राम नेवादा थाना निजामाबाद ,आजमगढ को सेन्टरवा बाजार से समय करीब 10.50 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया तथा अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद बांस का डंडा को बरामद किया गया । अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
पंजीकृत अभियोगः-
1. मु0अ0सं0 116/24 धारा 115(2), 352, 351(3), 105 बीएनएस व 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)V SC/ST ACT थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. बुल्ला उर्फ रामदर्शन यादव पुत्र स्व0 केदार यादव निवासी ग्राम नेवादा थाना निजामाबाद , आजमगढ
अपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 144/23 धारा 60 उत्तर प्रदेश उत्पाद-शुल्क/अबकारी अधिनियम थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ ।
2. मु0अ0सं0 457/24 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ ।
3. मु0अ0सं0 116/25 धारा 115(2), 352, 351(3), 105 बीएनएस व 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)V SC/ST ACT थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ ।
बरामदगीः-
घटना में प्रयुक्त आला जुर्म एक अदद बास का डण्डा