*TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना-मुबारकपुरः-चोरी की घटना कारित करने वाले 02 अभियुक्त चोरी के 4920 रूपये नगद, एक अदद वी.पी मशीन, एक अदद दीवाल घडी के साथ गिरफ्तार*
थाना-मुबारकपुरः-चोरी की घटना कारित करने वाले 02 अभियुक्त चोरी के 4920 रूपये नगद, एक अदद वी.पी मशीन, एक अदद दीवाल घडी के साथ गिरफ्तार
पूर्व की घटनाः-
दिनांक 04.04.2025 को वादी हैदर अली पुत्र मोहम्मद रजाउद्दीन निवासी ग्राम आदमपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि वादी के असरफिया यूनिवर्सिटी से देवली रोड पर स्थित अमन मेडिकल स्टोर की दुकान से दिनांक 18.03.2025 की रात्रि में अभियुक्तों 1- राशिद पुत्र शाहीद 2- सलीम पुत्र इजहार निवासीगण मिल्लतनगर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ 3- मुराद बख्स उर्फ चन्दन शेख पुत्र ताजुद्दीन निवासी अमिलो थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ द्वारा ताले की डुप्लीकेट चाभी बनवाकर खोलकर दुकान के भीतर घुसकर नकद रूपये, दीवाल घड़ी, बीपी मशीन आदि चोरी कर लिया गया है। जिसके आधार पर थाना मुबारकपुर पर मु0अ0स0 140/2024 धारा 305/331(4) BNS बनाम अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में माल बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) BNS की बढोत्तरी की गयी।
गिरफ्तारी का विवरणः-
आज दिनांक 05.04.2025 को उ0नि0 कमला सिंह यादव मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर अमिलो स्थित मुफ्ती बदरेआलम के हाते से चोरी की घटना कारित करने वाले 02 अभियुक्तों 1. राशिद पुत्र मुहम्मद शाहिद निवासी मिल्लतनगर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 22 वर्ष 2. मुरादबख्स उर्फ चन्दन शेख पुत्र ताजुद्दीन निवासी ग्राम अमिलो थाना मुबारकपुर आजमगढ को समय करीब 00.10 बजे गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. राशिद पुत्र मुहम्मद शाहिद निवासी मिल्लतनगर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 22 वर्ष
2. मुरादबख्स उर्फ चन्दन शेख पुत्र ताजुद्दीन निवासी ग्राम अमिलो थाना मुबारकपुर आजमगढ
बरामदगी का विवरणः-
01. चोरी का रूपया 4920 नगद
02. एक अदद वी.पी मशीन
03. एक अदद दीवाल घडी