प्रेस विज्ञप्ति, दिनांक 06.04.2025, जनपद आजमगढ
हेमराज मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने के क्रम में आज दिनांक- 06.04.2025 को आजमगढ़ पुलिस द्वारा निम्नवत कार्यवाहियां की गयी है-
01.थाना जीयनपुर -साइबर फ्राड के कुल 23500/- रुपये आवेदक को वापस कराया गया ।
पूर्व की घटना/इतिहास–
वादी विजय प्रसाद यादव पुत्र रामप्रसाद यादव निवासी जमीन हरखोरी थाना जीयनपुर आजमगढ़ द्वारा दिनांक 08.11.2024 को फोन पे एप्प के माध्यम से गलती से दूसरे खाते में 23,500 रूपये चला गया ।उक्त के सम्बन्ध मे आवेदक द्वारा साइबर हेल्प लाइन न0 1930 पर काल करके अपनी शिकायत दर्ज करायी गयी ।शिकायत की जाँच उ0नि0 विश्वजीत पाण्डेय द्वारा किया गया ।
रुपये वापसी का विवरण–
साइबर फ्राड सम्बन्धित प्रकरण में साइबर फ्राड हुये पैसे को आवेदक को वापस दिलाने व थानाध्यक्ष के नेतृत्व मे उ0नि0 विश्वजीत पाण्डेय द्वारा आवेदक विजय प्रसाद यादव पुत्र रामप्रसाद यादव निवासी जमीन हरखोरी थाना जीयनपुर आजमगढ़ द्वारा दिनांक 08.11.2024 को फोन पे एप्प के माध्यम से गलती से दूसरे खाते मे 23,500 रूपये भेजे गये रूपये को आवेदक को वापस/बरामद कराया गया ।
*बरामदगी का विवरणः-*आवेदक द्वारा दिनांक 08.11.2024 को फोन पे एप्प के माध्यम से गलती से दूसरे खाते मे 23,500 रूपये भेजे गये रूपये को आवेदक को वापस/बरामद कराया गया । 08.11.2024 को फोन पे एप्प के माध्यम से गलती से दूसरे खाते मे 23,500 रूपये भेजे गये रूपये वापस /बरामद पाकर थाना जीयनपुर आजमगढ़ पुलिस व उ0नि0विश्वजीत पाण्डेय का धन्यवाद दे रहे है ।
बरामद करने वाली टीम –
1.जितेन्द्र बहादुर सिंह थानाध्यक्ष जीयनपुर आजमगढ़
2. उ0नि0 विश्वजीत पाण्डेय थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़
2.क0आ0 शहादत अंसारी थाना जीयनपुर आजमगढ़