*TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना सिधारी चोरी के कुल 03 घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए, 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा 02 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया*
श्री हेमराज मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सिधारी की पुलिस टीम द्वारा चोरी के अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए आज दिनांक 07.04.2025 को खोजापुर से मिल्कीपुर जाने वाली सड़क बहदग्राम मिल्कीपुर से समय करीब 04.30 बजे चोरी के अपराधी संतोष पुत्र बीरेन्द्र चौहान, निवासी गेलवारा, थाना सिधारी, जनपद आजमगढ, उम्र करीब 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया व 02 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। जिनके कब्जे से 02 अदद समरसेबुल, 01 अदद स्टार्टर, 01 अदद गैस सिलेन्डर, 01 अदद स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल UP50CW7888 बरामद किया गया।
थाना सिधारी
चोरी के कुल 03 घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए, 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा 02 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त व किशोर अपचारी के कब्जे से 01 समरसेबुल, 01 अदद स्टार्टर, 01 अदद गैस सिलेण्डर, 01 अदद स्प्लेण्डर मोटर साइकिल UP50CW7888 बरामद गिया गया
पूर्व की घटना का संक्षिप्त विवरणः-
➡ दिनांक 12.12.2024 को वादी नौशाद मुहम्मद पुत्र हैदल अली, ग्राम जाफरपुर मुस्लिम बस्ती, थाना सिधारी, आजमगढ़ द्वारा थाना सिधारी पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि दिनांक 11.12.24 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा वादी के घर से गैस सिलेण्डर, बैग में रखा कुछ जेवरात, पैनकार्ड, पहचान पत्र और कुछ बर्तन चोरी कर लिया गया है। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 479/24 धारा 305 बीएनएस बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया ।
➡ दिनांक 12.02.25 को वादी अंकित दूबे पुत्र स्व0 रामनयन दूबे, निवासी हलीलाबाद, थाना मुहम्मदाबाद गोहना, जनपद मऊ हाल पता ग्राम मुण्डा, थाना सिधारी, आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर आकर लिखित तहरीर दिया कि दिनांक 10.02.2025 को वादी के घर से अज्ञात लोगों द्वारा समरसेबुल, स्टार्टर, गैस सिलेण्डर व चूल्हा चोरी कर लिया गया है। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 61/25 धारा 305 बीएनएस बनाम अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया ।
➡ दिनांक 02.04.2025 को वादिनी सपना यादव पुत्री रामसागर यादव, प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय चक बिलिन्दा, थाना सिधारी, जनपद आजमगढ़, सा0 यादव भवम घोरठ आरटीओ पुराना हरवंशपुर, थाना सिधारी, जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया गया कि दिनांक 01.04.2025 को प्राथमिक विद्यालय चकबिलिन्दा से अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा समरसेबल पाईप, गैस सिलेण्डर तथा राशन चोरी कर लिया गया । जिसके आधार पर मु0अ0सं0- 150/25 धारा 305 बीएनएस बनाम अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।
पूछताछ कर विवरणः-
➡ गिरफ्तार अभियुक्त संतोष पुत्र बीरेन्द्र चौहान निवासी गेलवारा थाना सिधारी जनपद आजमगढ उम्र करीब 19 वर्ष तथा दोनों बाल अपचारी द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोगों का एक साथी और है उसका नाम अंकुर पुत्र विनोद, निवासी गेलवारा, थाना सिधारी, जनपद आजमगढ़ है, हम चारों लोग मिलकर आस-पास चोरी करते हैं हम लोगों के पास से जो सामान बरामद हुआ है, वह सब चोरी का है । दिनांक 10/12/2024 की रात्रि में हम लोगो नें जाफरपुर रेलवे स्टेशन के बगल में एक घर में चोरी किया था जिसमें हम लोगों ने एक गैस सिलेण्डर चोरी किया था तथा कुछ कागज मिला था तथा एक कान की बाली मिली थी लेकिन वहां से भागते समय कहीं रास्ते में गिर गया । यह गैस सिलेण्डर जो आपको दिख रहा है यह वही सिलेण्डर है । इसके अलावा हम लोग दिनांक 10/02/2025 की रात्रि में मुण्डा मोहल्ले में बन रहे मकान में चोरी किया था जिसमें से हम लोगों को गैस सिलेण्डर चूल्हा व एक समरसेबुल तथा स्टार्टर मिला था। जिसमें से समरसेबुल व स्टार्टर यहां है तथा गैस चूल्हा व सिलेण्डर अंकुर के हिस्से में मिला था वह उसी के पास है । दिनांक 30/03/2025 की रात्रि में हम लोग चकविलिन्दा स्कूल में भी चोरी किये थे जिसमें से हम लोगों नें एक गैस सिलेण्डर व एक समरसेबुल चुराया था जिसमें से समरसेवुल यही मौजूद है तथा गैस सिलेंण्डर अंकुर के पास है । हम लोग दिन में रेकी करते हैं और रात में चोरी करते हैं । चोरी में जो सामान मिला था हम लोग उसे यहीं गढ़ढे में फेंक दिये थे आज लेकर जा रहे थे ।
गिरफ्तारी का विवरण –
आज दिनांक- 07.04.2025 को उ0नि0 मो0 जावेद सिद्दीकी मय हमराह के साथ भदुली ओवरब्रिज के पास मौजूद थे कि वहीं पर थाने के द्वितीय वाहन से उ0नि0 युगराज सिंह मय हमराह तथा भदुली मोबाइल ड्यूटी में लगे हे0कां0 ज्योतिष यादव व कां0 प्रभाकर सहाय गुप्ता भी आ गये । जहां मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ चोर मिल्कीपुर गांव से खोजापुर जाने वाले मार्ग पर मौजूद हैं जिनसे पास चोरी का समरसेबुल है जिसे कहीं और लेकर जाने के फिराक मे हैं । इस सूचना पर विश्वास कर सभी पुलिस वाले मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर देखे तो एक मोटर साइकिल के पास 03 व्यक्ति दिखाई दिये । जिनके पास पहुंचकर उन्हे घेरकर वहीं पकड़ लिया गया । जिनके कब्जे से 02 अदद समरसेवुल, 01 अदद स्टार्टर, 01 अदद गैस सिलेन्डर, 01 अदद स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल UP50CW7888 बरामद हुआ ।
➡गिरफ्तार अभियुक्तों में अभियुक्त संतोष पुत्र बीरेन्द्र चौहान निवासी गेलवारा थाना सिधारी जनपद आजमगढ उम्र करीब 19 वर्ष को समय लगभग 04.30 बजे गिरफ्तार किया गया तथा 02 बालअपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
संतोष पुत्र वीरेन्द्र चौहान ग्राम गेलवारा थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ उम्र 19 वर्ष
1.मु0अ0सं0- 0479/24 धारा 305/317(2) बी0एन0एस0 थाना सिधारी आजमगढ़
2. मु0अ0सं0- 0061/25 धारा 305/317(2) बी0एन0एस0 थाना सिधारी आजमगढ़
3.मु0अ0सं0- 0150/25 धारा 305/317(2) बी0एन0एस0 थाना सिधारी आजमगढ़
वांछित/फरार अभियुक्त का विवरणः-
अंकुर पुत्र विनोद ग्राम गेलवारा थाना सिधारी जनपद आजमगढ़
1.मु0अ0सं0- 0479/24 धारा 305/317(2) बी0एन0एस0 थाना सिधारी आजमगढ़
2. मु0अ0सं0- 0061/25 धारा 305/317(2) बी0एन0एस0 थाना सिधारी आजमगढ़
3.मु0अ0सं0- 0150/25 धारा 305/317(2) बी0एन0एस0 थाना सिधारी आजमगढ़
अनावरण अभियोगों का विवरणः-
1.मु0अ0सं0- 0479/24 धारा 305/317(2) बी0एन0एस0 थाना सिधारी आजमगढ़ से सम्बन्धित 01 अदद गैस सिलेण्डर
2.मु0अ0सं0- 0061/25 धारा 305/317(2) बी0एन0एस0 थाना सिधारी आजमगढ़ से सम्बन्धित 01 अदद समलसेबुल व 01 अदद स्टार्टर
3.मु0अ0सं0- 0150/25 धारा 305/317(2) बी0एन0एस0 थाना सिधारी आजमगढ़ से सम्बन्धित 01 अदद गैस समरसेबुल
अनावरण अभियोगों का थाना वार विवरणः-
थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ः- 03
बरामदगीः-
1. 02 अदद समरसेबुल,
2. 01 अदद स्टार्टर,
3. 01 अदद गैस सिलेन्डर,
4. 01 अदद स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल UP50CW7888
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1.उ0नि0 मो0 जावेद सिद्दीकी थाना सिधारी आजमगढ़
2.उ0नि0 युगराज सिंह थाना सिधारी आजमगढ़
3.हे0कां0 ज्योतिष यादव थाना सिधारी आजमगढ़
4. कां0 प्रभाकर सहाय गुप्ता थाना सिधारी आजमगढ़
5. कां0 शैलेन्द्र यादव थाना सिधारी आजमगढ़
6. कां0 विक्की कुमार थाना सिधारी आजमगढ़
7. कां0 सिद्धार्थ गौंड थाना सिधारी आजमगढ़
8. कां0 इन्दल यादव थाना सिधारी आजमगढ़
9. कां0 दीपक पासवान थाना सिधारी आजमगढ़