.थाना-अहरौलाः-किशोरी के साथ दुष्कर्म का 01 आरोपी गिरफ्तार
पूर्व की घटना का विवरणः-
दिनांक 14.03.2025 को वादी द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि, दि0 13.03.2025 को सुबह वादी की नाबालिग पुत्री बिना बताये कहीं चली गयी, जिसे काफी तलाशा गया लेकिन कहीं मिल नहीं रही है। वादी के मोबाइल नंबर पर किसी अज्ञात नंबंर से फोन आया कि मैं फूलपुर रेलवे स्टेशन पर हूँ और मेरी पुत्री से बात कराते हुए कहा कि कब तक आओगे तो मैने कहा कि आधा घटें मे आ जायेगे, लेकिन उसके बाद मोबाइल न0 स्विच आफ हो गया। आवेदक की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 106/2025 धारा 137(2) बी.एन.एस. बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में पीडिता की बरामदगी, बयान, मेडिकल रिपोर्ट व अन्य साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 65(1) बीएनएस व 3/4(2) पाक्सो एक्ट की बढोत्तरी किया गया तथा अभियुक्त धीरज पुत्र ख्यालीराम, निवासी ग्राम जोगीठेर, थाना बीसलपुर, जनपद पीलीभीत का नाम प्रकाश में आया।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
आज दिनांक 07.04.2025 को उ0नि0 सुधीर कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त धीरज पुत्र ख्यालीराम, निवासी ग्राम जोगीठेर, थाना बीसलपुर, जनपद पीलीभीत, उम्र 22 वर्ष को बरामदपुर पुलिया के पास से समय करीब 11.50 बजे गिरफ्तार किया गया। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 106/2025 धारा 137(2)/65(1) बीएनएस व 3/4(2) पाक्सो एक्ट थाना अहरौला जनपद आजमगढ़।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
धीरज पुत्र ख्यालीराम निवासी ग्राम जोगीठेर थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत उम्र 22 वर्ष।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
01.उ0नि0 सुधीर कुमार सिंह थाना अहरौला आजमगढ़ ।
02.का0 माजिद अंसारी थाना अहरौला आजमगढ़ ।
03.का0 बलवंत कुमार सिंह थाना अहरौला आजमगढ़ ।