*TV20 NEWS || AZAMGHARH : सड़क निर्माण में हो रहा भ्रष्टाचार का मामला पहुंचा मुख्यमंत्री दरबार*

सड़क निर्माण में हो रहा भ्रष्टाचार का मामला पहुंचा मुख्यमंत्री दरबार

महराजगंज-कप्तानगंज मार्ग का निर्माण मानक के अनुरूप न किए जाने की शिकायतों पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा संज्ञान न लिए जाने के बाद स्थानीय आक्रोशित लोगों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर दर्ज कराते हुए जांच की मांग किया है ।
स्थानीय नगर पंचायत को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाला महराजगंज-कप्तानगंज एक प्रमुख संपर्क मार्ग है जो विगत कई वर्षों से काफी जर्जर हो चुका था । आगमन की दुश्वारियां को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने कई बार इस मार्ग की मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से लगाए क्षेत्रीय विधायक और संसद तक से मांग किया । काफी जद्दोजहद के बाद पिछले सप्ताह इस 8 किलोमीटर लंबे संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ, किंतु लोगों का मानना है कि संबंधित ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में मानक की अनदेखी करते हुए बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है । जिसे लेकर पिछले दिनों आक्रोशित क्षेत्र वासियों ने लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराते हुए जांच की मांग किया । किंतु विभागीय आलाधिकारियों ने लोगों की शिकायतों को नजरअंदाज कर दिया । सम्बंधित विभाग से कोई कार्रवाई न होने पर देवनपुर गांव निवासी रजनीकांत तिवारी ने गत 5 अप्रैल को मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए संबंधित निर्माण कार्य की जांच कराए जाने और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग किया है । अब देखना यह है कि मामला मुख्यमंत्री दरबार पहुंचने के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता द्वारा कोई कदम उठाया जायेगा अथवा मामले को पुनः ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा ।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot