आजमगढ़ : सीएम ने किया वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘‘राष्ट्रीय पोषण माह’’ की शुरूआत

आजमगढ़ 04 सितम्बर– ‘‘राष्ट्रीय पोषण माह’’ 2018 से प्रत्येक वर्ष सितम्बर में मनाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों, किशोरियों एवं महिलाओं में पोषण के स्तर में सुधार करना है।
इसी क्रम मंे मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लखनऊ से राष्ट्रीय पोषण माह तृतीय की शुरूआत वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया।
पोषण अभियान कुपोषण को दूर करने के लिए कई विभागों के कन्वर्जेन्स हेतु मिशन है। इसका मुख्य लक्ष्य स्टंटिग, अल्प वजन, कम वजन के शिशु एनीमिया की दर में कमी लाना है।
पोषण संबंधी गतिविधियों में सामुदायिक भागीदारी और जनमानस की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस माह में एनीमिया शिविर, पोषण रैली, घर-यात्रा, पोषण मेला, हाट बाजार, युवा समूह आदि गतिविधियाॅ की जायेंगी। इसमें 15 विभागों की सहभागिता होगी, जिसमें कृषि, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, स्वास्थ्य, पंचायती राज, खाद्य एवं रसद, शिक्षा, ग्राम्य विकास, युवा एवं खेल, आयुष, आवास एवं शहरी नियोजन, स्किल डेवलेपमेन्ट, सूचना, जन शक्ति, समाज कल्याण, जनजाति कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग शामिल हैं।
कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह वर्चुअल, डिजिटल तरीके से मनाया जायेगा। इस माह में सैम बच्चों का चिन्हांकन एवं अनश्रवण एवं वृक्षारोपण अभियान, पोषण विषय पर आनलाईन प्रतियोगिता, डिजिटल पोषण पंचायत, वेबिनार्स, मीडिया में प्रचार-प्रसार, समुदाय स्तर पर जन सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।