*TV20 NEWS || AZAMGHARH : आजमगढ़ जनपद में पहली बार अघोर परंपरा पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन,13 अप्रैल को हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ में होगा मानव कल्याण पर ऐतिहासिक वैचारिक मंथन*

जनपद में पहली बार अघोर परंपरा पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

आजमगढ़। 13 अप्रैल को हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ में होगा मानव कल्याण पर ऐतिहासिक वैचारिक मंथन।

जनपदवासियों के लिए गौरव का विषय है कि पहली बार आजमगढ़ में अघोर परंपरा और समाज में इसकी प्रासंगिकता विषय पर एक वृहद राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होने जा रहा है। यह ऐतिहासिक आयोजन 13 अप्रैल, रविवार (चैत्र शुक्ल पूर्णिमा) को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक हरिऔध कला केन्द्र में संपन्न होगा। उक्त आशय की जानकारी गुरुवार को नेहरू हॉल में भट्टा संघ कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में देते हुए क्री कुंड वाराणसी के प्रमुख व्यवस्थापक अरुण कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, रामजनम सिंह और लाल बहादुर सिंह, नीरज वर्मा और डॉ0 पंकज सिंह ने संयुक्त रूप से दी।

इस संगोष्ठी की अध्यक्षता स्वयं सर्वोच्च अघोर पीठ क्रीं कुण्ड, वाराणसी के परम पूज्य पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी करेंगे। बाबा जी के पावन आगमन से जनपद की पवित्र भूमि धन्य और उल्लासित होगी। उनके ज्ञानस्रोत आशीर्वचनों से जनमानस में आध्यात्मिक चेतना का संचार होगा।
इस विशेष अवसर पर देश के प्रतिष्ठित शिक्षाविद, न्यायविद एवं समाजसेवी भाग ले रहे हैं। प्रमुख रूप से प्रोफेसर संजीव कुमार (मा0 कुलपति, महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय), प्रोफेसर संजीव गुप्ता (मा0 कुलपति, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय), पूर्व कुलपति प्रो. हरिकेश बहादुर सिंह, पूर्व न्यायाधीश श्री चन्द्रभूषण बाजपेयी, प्रो. मधु सिंह (हिन्दी विभाग, यू.पी. कॉलेज) सहित अन्य गणमान्य वक्ता अपने विचारों से संगोष्ठी को गरिमा प्रदान करेंगे।
कार्यक्रम का आयोजन अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान, क्रीं कुण्ड वाराणसी की सदर शाखा आजमगढ़ के तत्वावधान में हो रहा है। संगोष्ठी के प्रमुख व्यवस्थापक प्रमोद सिंह ने बताया कि यह आयोजन अघोर परंपरा के गूढ़ तत्वों, उसकी मानव कल्याण में भूमिका तथा राष्ट्र एवं समाज के उत्थान में योगदान पर केंद्रित होगा।
इस दौरान अघोर पीठ के 19 सूत्रीय कार्यक्रम पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी, जो सामाजिक सेवा, मानव उत्थान और आध्यात्मिक जागरण को समर्पित है।
जनपद की देवतुल्य जनता एवं प्रबुद्ध नागरिकों से यह अपील की गई कि इस दुर्लभ अवसर पर समय से पधारकर वैचारिक संगम में सहभागी बनें और ज्ञानगंगा में डुबकी लगाकर अपने जीवन को आलोकित करें।इस प्रेस वार्ता के दौरान बृजभान सिंह,सुनील दत्त विश्वकर्मा,नरेंद्र सिंह, संजय यादव,विपिन सिंह,विपिन राय,संतोष मिश्रा,कैलाश,गजराज आदि उपस्थित थे।

प्रमोद कुमार सिंह
व्यस्थापक
राष्ट्रीय संगोष्ठी
क्रीं कुण्ड-सदर शाखा
आज़मगढ़