दिनांक 25.03.2025 को वादिनी मुकदमा थाना- जीयनपुर जिला आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दी कि आवेदिका के पति रोजी रोटी के सिलसिले में बाहर रहते है। घर पर प्रार्थिनी अपने दो लडकी व नाबालिक लड़के के साथ रहती है। विपक्षी अजय प्रताप पुत्र जोगिन्द उर्फ योगेन्द्र प्रताप निवासी टेकनगाढ़ा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 23 वर्ष द्वारा वादिनी की नाबालिक लड़की के साथ दिनांक 13.03.2025 को घर में जबरजस्ती छेड़खानी की गयी, मना करने पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी गयी, के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 121/2025 धारा 74/352/351(2) BNS व 7/8 पाक्सो एक्ट बनाम 1.अजय प्रताप पुत्र जोगिन्दर निवासी टेकनगाढ़ा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ 2.जोगिन्दर पुत्र अज्ञात निवासी टेकनगाढ़ा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ पंजीकृत होकर विवेचनात्मक कार्यवाही उ0नि0 नीलमणी सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही है । विवेचना के क्रम में ।
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण–
आज दिनांक 11.04.2025 को उ0नि0 नीलमणि सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अजय प्रताप पुत्र जोगिन्दर उर्फ योगेन्द्र प्रताप निवासी टेकनगाढ़ा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 23 वर्ष को अभियुक्त को ग्राम टेकनगाढ़ा थाना जीयनपुर आजमगढ़ से अभियुक्त के घर से समय 13.30 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया व आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1-अजय प्रताप पुत्र जोगिन्द उर्फ योगेन्द्र प्रताप निवासी टेकनगाढ़ा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 23 वर्ष
पंजीकृत अभियोग-
1- मु0अ0स0 121/2025 धारा 74/352/351(2) BNS व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. उ0नि0 नीलमणि सिंह थाना जीयनपुर आजमगढ़
2. का0संदीप सोनकर थाना जीयनपुर आजमगढ़