AZAMGARH : समाजवादी पार्टी कार्यालय पर महात्मा ज्योतिबा फुले की मनाई गई जयंती,सपा सांसद ने कार्यक्रम में किया शिरकत

प्रकाशनार्थ,

सपा सांसद लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक धर्मेंद्र यादव जनपद के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत किया। पार्टी कार्यालय पर महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर आयोजित में उनके चित्र पर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। उनके द्वारा जीवन काल में गरीबों पिछड़ों दलितों   के लिए किए गए संघर्षों की चर्चा किया। उन्हें शिक्षा जगत का युग पुरुष बताया। समाजवादी पार्टी उनके बताए गए रास्ते पर चलकर समाज को जागृत कर उनके सपने को पूरा करने का काम करेगी। समाजवादी चिंतक जीएस प्रियदर्शी ने कहा कि यदि महात्मा ज्योतिबा फुले नहीं होते तो पिछड़ों दलितों और महिलाओं को पढ़ने का अधिकार नहीं मिलता उनके संघर्षों के बदौलत आज समाज का गरीब तबका आगे बढ़ रहा है। कार्यक्रम में की अध्यक्षता हवलदर यादव ने किया।

कार्यक्रम में पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव, सांसद दरोगा प्रसाद सरोज पूर्व एमएलसी राकेश कुमार यादव गुड्डू, राजेश यादव गेलवारा,अजीत कुमार राव, राम समुझ राम, संतोष कुमार गौतम, पंकज मौर्या, सत्यदेव राम, लाल चंद मास्टर, अरविंद कुमार, डॉक्टर अजय, सुरेश साहनी,विवेक सिंह, गौरव यादव, अमीर गुड्डू ,वीरेंद्र यादव, रणविजय यादव, अनुराग यादव, आफताब अहमद, अमरनाथ यादव, रिंकू राजभर,अजय यादव, रवींद्र राजभर आदि लोगों उपस्थित रहे।