*TV 20 NEWSll BHADOHI : भदोही: बकरी चोरी गैंग का भंडाफोड़, मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी समेत 4 गिरफ्तार*
प्रेस-नोट
थाना औराई जनपद भदोही
दिनांक- 11.04.2025
श्री अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 11.04.2025 को श्री शुभम अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक भदोही के पर्यवेक्षण व श्री चमन सिंह चावड़ा क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर के नेतृत्व में थाना औराई, गोपीगंज व एसओजी/ सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना दुर्गागंज, औराई व गोपीगंज पर बकरी चोरी के सम्बन्ध में पंजीकृत 03 घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए पुलिस मुठभेड़ के दौरान 50 हजार रुपये पुरस्कार घोषित अभियुक्त जितेन्द्र कुमार सहित विभिन्न जनपदों में जानवर चोरी/तस्करी करने वाले कुल 04 अन्तर्राज्यीय /अन्तर्जनपदीय अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से जानवर चोरी में प्रयुक्त चोरी की बकरी लदी दो चार पहिया वाहन टाटा सफारी स्टार्म व 02 अदद अवैध तमंचा 32 व 315 बोर मय जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किया गया है ।
थाना औराई, गोपीगंज व एसओजी सर्विलांस: पुलिस टीम द्वारा थाना दुर्गागंज गोपीगंज व औराई पर बकरी चोरी के सम्बन्ध में पंजीकृत घटना का सफल अनावरण, पुलिस मुठभेड़ के दौरान 50 हजार रुपये पुरस्कार घोषित अभियुक्त जितेन्द्र कुमार सहित जानवरों की तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना सहित कुल 04 अन्तर्राज्यीय/अन्तर्जनपदीय अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से जानवर चोरी में प्रयुक्त चोरी की बकरी लदी दो चार पहिया वाहन टाटा सफारी स्टार्म व 02 अदद अवैध तमंचा 32 व 315 बोर मय जिंदा व खोखा कारतूस बरामद ।
पूर्व की घटनाओं का संक्षिप्त विवरण-:
1.दिनांक-13.03.2025 को श्री हरिशंकर पाल निवासी कुढ़वा थाना दुर्गागंज जनपद भदोही द्वारा थाना दुर्गागंज पर सूचना दिया गया कि रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा घर में बंधे बकरी व बकरा को चोरी कर लिया गया है। सूचना पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मु0अ0सं0-24/2025 धारा-305a,331(4) बी.एन.एस. का अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के अनावरण के प्रयास सहित विधिक कार्यवाही प्रचलित की गई। घटना के अनावरण के प्रयास के क्रम में घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज में चोरी में प्रयुक्त टाटा सफारी स्टार्म चार पहिया वाहन प्रकाश आयी ।
2.दिनांक-27.03.2025 को थाना औराई क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम महथुआ निवासी श्री मसरूर अंसारी द्वारा सूचना दिया गया कि रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा घर के अन्दर बंधे बकरा व बकरी चोरी कर लिया गया । सूचना पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मु0अ0सं0-111/2025 धारा-305 बी.एन.एस. का अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के अनावरण के प्रयास सहित विधिक कार्यवाही प्रचलित की गई।
3.दिनांक 11.04..2025 को थाना गोपीगंज अन्तर्गत कस्बा गोपीगंज निवासी अबरार हासमी द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया गया कि उनके दुकान से नामजद अभियुक्तो द्वारा बकरी चोरी की गयी है जिसके सम्बन्ध थाना गोपीगंज पर मु0अ0सं0 163/25 धारा 303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही प्रचलित की गयी ।
गिरफ्तारी /पुलिस मुठभेड़ का विवरण-
श्री अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा चोरी की घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश के क्रम में श्री शुभम अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक भदोही के कुशल पर्यवेक्षण व श्री चमन सिंह चावड़ा, क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर के नेतृत्व में आज दिनांक 11.04.2025 को थाना औराई व गोपीगंज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा उगापुर से सिंहपुर नहर पुलिया मार्ग पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की चेकिंग के दौरान अपराधियों के साथ हुए पुलिस मुठभेड़ में जानवरों की चोरी करने वाले गिरोह के सरगना/50 हजार रुपये पुरस्कार घोषित अभियुक्त सहित चार अंतर्जनपदीय अभियुक्तों-1. जितेंद्र कुमार पुत्र शिवमूरत निवासी ग्राम गरथमा थाना सिंधोरा जनपद वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष 2.महबूब पुत्र मकबूल निवासी मड़ुवाडीह थाना मड़ुवाडीह जनपद वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष 3.महेंद्र प्रताप पुत्र शिवमूरत निवासी गरथमा थाना सिंधोरा जनपद वाराणसी उम्र करीब 23 वर्ष 4.विकास सरोज पुत्र त्रिभुवन प्रसाद निवासी महपूरवा थाना चोलापुर जनपद वाराणसी 25 वर्ष को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की बकरियां लदे दो चार पहिया वाहन टाटा सफारी स्टॉर्म तथा दो अदद नाजायज तमंचा 32 बोर व 315 बोर मय जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किया गया है ।
पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग के दौरान अभियुक्त जितेंद्र कुमार के बाएं पैर में घुटने के नीचे व महबूब पुत्र मकबूल के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है। घायल अभियुक्तों की स्थिति सामान्य है, जिनके समुचित ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। पुलिस उच्चाधिकारीगण के नेतृत्व में फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना दुर्गागंज,गोपीगंज व औराई क्षेत्र अंतर्गत बकरी चोरी की घटना के संबंध में पंजीकृत 03 अभियोगों का सफल अनावरण किया गया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस बल पर जान से मारने की नीयत से फायर करने तथा दो नाजायज तमंचा मय खोखा व जिंदा कारतूस व चोरी की बकरी लदे दो चार पहिया वाहन बरामदगी के संबंध में अभियुक्तों के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 109,305 बी,317(4) बीएनएस व 3/4 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरोह में शामिल/मौके से फरार अभियुक्तों के एक अन्य साथी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा प्रयास किया जा रहा है।
पूछताछ का विवरण-
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगों का अपने आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ हेतु रात्रि में सड़क के किनारे बधे जानवरों (भेड़ व बकरी) चोरी करके विभिन्न जनपदों बिक्री करते है । दिनांक 13.03.2025 को हम लोगों द्वारा थाना दुर्गागंज अन्तर्गत ग्राम कुढ़वा में सड़क के किनारे घर में बधी बकरी व भेड़ को चोरी किया गया था तथा दिनांक 27.03.2025 को थाना औराई अन्तर्गत ग्राम महथुआ से 07 अदद बकरी चोरी कर वाराणसी के अलग अलग जगहों बेच दिये थे । आज रात्रि में थाना ऊँज व हण्डिया क्षेत्र अन्तर्गत अलग अलग स्थानों पर घूम फिर कर चोरी करने के फिराक में थे। बरामद शुदा 04 बरकियों को थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज से चोरी किया गया था जिसको बनारस बेचने जा रहे थे कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया । हम लोगो के गैंग का सरगना जितेन्द्र कुमार है । हम लोग के गैंग का एक और साथी है आशिफ निवासी वाराणसी है जो आज मुठभेड़ के दौरान फरार हो गया ।
अपराध का तरीका-
पेशेवर तरीके से रेकी कर रात्रि में सड़क के किनारे बधे जानवरों ( भेड़/ बकरी ) चोरी करते है चोरी के उपरांत जानवरों को विभिन्न जनपदों विक्री का अपराध कारित करते है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-
1.जितेंद्र कुमार पुत्र शिवमूरत निवासी ग्राम गरथमा थाना सिंधोरा जनपद वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष (गिरोह सरगना 50 हजार रुपये पुरस्कार घोषित अभियुक्त) मुठभेड़ में घायल
2.महबूब पुत्र मकबूल निवासी मड़ुवाडीह थाना मड़ुवाडीह जनपद वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष मुठभेड़ में घायल
3.महेंद्र प्रताप पुत्र शिवमूरत निवासी गरथमा थाना सिंधोरा जनपद वाराणसी उम्र करीब 23 वर्ष
4.विकास सरोज पुत्र त्रिभुवन प्रसाद निवासी महपूरवा थाना चोलापुर जनपद वाराणसी 25 वर्ष
वांछित अभियुक्त का नाम व पता –
आशिफ पुत्र अज्ञात निवासी हुकुलगंज चौक वाराणसी
बरामदगी का विवरण-
चोरी की बकरियां लदे दो चार पहिया वाहन टाटा सफारी स्टॉर्म तथा दो अदद नाजायज तमंचा 32 बोर व 315 बोर मय जिंदा व खोखा कारतूस बरामद
अनावरण अभियोगों का विवरण-
1.मु0अ0सं0-24/2025 धारा-305a,331(4) बी.एन.एस. थाना दुर्गागंज जनपद भदोही
2.मु0अ0सं0- 128/2025 धारा 305a,331(4) बी.एन.एस. थाना औराई जनपद भदोही
3. मु0अ0सं0 163/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना गोपीगंज जनपद भदोही
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास का विवरण –
गिरफ्तारशुदा गिरोह के अभियुक्तों के विरुद्ध जनपद वाराणसी, जौनपुर, चंदौली, प्रयागराज व भदोही में विभिन्न आपराधिक घटनाओं से सम्बंधित अभियुक्त जितेंद्र कुमार के विरुद्ध 24 अभियोग, अभियुक्त महबूब के विरुद्ध 08 अभियोग, अभियुक्त विकास पटेल के विरुद्ध 02 अभियोग व अभियुक्त महेंद्र के विरुद्ध 01 अभियोग सहित कुल-35 अभियोग पंजीकृत हैं।
(I).पुरस्कार घोषित अभियुक्त जितेन्द्र कुमार पुत्र शिवमुरत का आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 259/19 धारा 380/411/457 भादवि थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
2.मु0अ0सं0 266/16 धारा 307/392/504/506 भादवि थाना बडागाँव जनपद वाराणसी
3.मु0अ0सं0 237/17 धारा 323/5041/506 भादवि थाना जन्सा जनपद वाराणसी
4.मु0अ0सं0 331/19 धारा 380/411/457 भादवि थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
5.मु0अ0सं0 218/19 धारा 380/411 भादवि थाना कपसेठी जनपद वाराणसी
6.मु0अ0सं0 201/23 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
7.मु0अ0सं0 244/19 धारा 380/411/454 भादवि थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
8.मु0अ0सं0 760/16 धारा 380/411/457 भादवि थाना चोलापुर जनपद वाराणसी
9.मु0अ0सं0183/22 धारा 328/395/412 भादवि थाना जंसा जनपद वाराणसी
10.मु0अ0सं0 240/19 धारा 380/411/457 भादवि थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
11.मु0अ0सं0- 325/19 धारा 380/411/457 भादवि थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
12.मु0अ0सं0 336/19 धारा 41/411/413/414 भादवि थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
13.मु0अ0सं0 161/19 धारा 380/411/457 भादवि थाना कपसेठी जनपद वाराणसी
14.मु0अ0सं0 324/19 धारा 380/411/457 भादवि थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
15.मु0अ0सं0 179/20 धारा 328/379/419/413/414 भादवि थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर
16.मु0अ0सं0 197/21 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर
17.मु0अ0सं0 179/20 धारा 120बी/328/406 भादवि थाना नेवढिया जनपद जौनपुर
18.मु0अ0सं0 410/18 धारा 323/379/411/419/420 भादवि थाना केराकत जनपद जौनपुर
19.मु0अ0सं0 130/18 धारा 379/411 भादवि थाना धानापुर जनपद चन्दौली
20.मु0अ0सं0 144/22 धारा 411/413/414/420 भादवि थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर
21.मु0अ0सं0 197/22 धारा 307/411/8414/420/467/46 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दिलदारनगर थाना गाजीपुर
22.मु0अ0सं0 42/21 धारा 328/379/411 भादवि थाना खानपुर जनपद गाजीपुर
23.मु0अ0सं0 186/18 धारा 328/365/392/406 भादवि थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही
24.मु0अ0सं0 205/18 धारा 41/411 भादवि थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही
(II).महबूब पुत्र मकबूल निवासी मड्डुवाडीह चौराहा जनपद वाराणसी का आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 36/23 धारा 380/457/411 भादवि थाना औराई जनपद भदोही
2.मु0अ0सं0 65/23 धारा 379/411 भादवि थाना गोपीगंज जनपद भदोही
3.मु0अ0सं0 56/23 धारा 379 भादवि थाना व जनपद भदोही
4.मु0अ0सं0 57/23 धारा 379 भादवि थाना व जनपद भदोही
5.मु0अ0सं031/24 धारा 8/20 एनडीपीएस व 3/25 शस्त्र अधि0 थाना रोहनिया जनपद वाराणसी
6.मु0अ0सं0 248/12 धार 41/ 411//414 भादवि थाना लंका जनपद वाराणसी
7.मु0अ0सं0 677/21 धारा 4/5 विस्फोटक अधि थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज
8.मु0अ0सं0 67/16 धारा 392,411 भादवि थान सिगरा जनपद वाराणसी
(III).विकास पटेल पुत्र त्रिभुवन पटेल का आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 195/19 धारा 323/354 (क)/354(घ)/ 506 भादवि व 3(2)5 एससीएसटी एक्ट व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना सारनाथ जनपद वाराणसी
2.मु0अ0सं0 654/19 धारा 342/363/366 भादवि व 7/8 पाक्सो एकट व 3(1) द व ध एससीएसटी एक्ट थाना सारनाथ जनपद वाराणसी
(IV).महेंद्र पुत्र शिवमूरत का आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 192/21 धारा 363/366/376 भादवि व 3/4 आर्म्स एक्ट थाना सिन्धौरा जनपद वाराणसी
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
टीम-I- श्री अंजनी कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक औराई, उ0नि0 नथुनी सिंह, उ0नि0 ऋषिदेव शुक्ला, उ0नि0 प्रमोद सिंह यादव, मुख्य आरक्षी रामबली यादव, आरक्षी कैलाश प्रजापति व आरक्षी रंजीत सिंह थाना औराई जनपद भदोही
टीम-II- डॉ0 आशुतोष तिवारी, प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज, कां0 चालक वीरेन्द्र गुप्ता, कां0 अगम कुमार व कां0 रवि कुमार थाना गोपीगंज जनपद भदोही
टीम-III- निरी0 श्याम बहादुर यादव (प्रभारी एस0ओ0जी0/ सर्विलांस सेल),हे0का0 धीरेन्द्र श्रीवास्तव,हे0का0 राधेश्याम कुशवाहा हे0का0 हरिकेश यादव, हे0का0 बृजेश सिंह सुर्यवंशी, का0 हिमान्शु सिंह, का0 गोपाल खरवार, का0 नीरज यादव,का0 प्रवेश कुमार, का0 शेराफुल हसन, का0 अहम सिंह, का0 प्रिन्स भार्गव,का0 राघवेन्द्र कुशवाहा,का0प्रत्युश पाठक व का0 चा0 हरिओम यादव स्वाट व सर्विलांस टीम