*TV 20 NEWSll AZAMGARH : थाना- मेंहनगरः शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार*

थाना- मेंहनगरः शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
पूर्व की घटना-
दिनांक 19.03.2025 को वादिनी निवासी ग्राम विषहम मिर्जापुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ ने थाना पर आकर लिखित दिया कि वादिनी के शादी के 17 साल बाद दिनांक 03.10.2023 को उसके पति की बीमारी के कारण मृत्यु हो गयी ।पति के मृत्यु के बाद भी वादिनी अपने बच्चो के साथ ससुराल मे रहती है । वादिनी का देवर मुकेश कुमार पुत्र रामचेत शादी का झाँसा देकर लगभग 1 वर्ष से प्रार्थिनी के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा ।जब भी वादिनी शादी करने के लिए अपने देवर से कहती थी तो वह शादी के तिथियों को टालता रहा और देवर कहता कि मै कुँवारी लडकी से शादी करुंगा, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 107/2025 धारा 69/351(3)/61(2) BNS बनाम-
1.मुकेश कुमार पुत्र रामचेत, निवासी ग्राम विषहममिर्जापुर, थाना मेंहनगर, जनपद आजमगढ़
2.रामचेत पुत्र स्व0 दुखरन, निवासी ग्राम विषहम मिर्जापुर ,थाना मेंहनगर ,जनपद आजमगढ़
3.राजकुमार पुत्र रामचेत ,निवासी ग्राम विषहम मिर्जापुर, थाना मेंहनगर, जनपद आजमगढ़ ,
के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
गिरफ्तारी का विवरण-
दिनांक 12.04.25 को निरीक्षक जयप्रकाश यादव मय हमराह आरक्षी अजय राय तथा आरक्षी अतुल शुक्ला के द्वारा मु0अ0सं0 107/2025 धारा 69/351(3)/61(2) BNS से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मुकेश कुमार पुत्र रामचेत, निवासी ग्राम विषहम मिर्जापुर थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ को उसके घर से समय 11.30 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1.मुकेश कुमार पुत्र रामचेत, निवासी ग्राम विषहम मिर्जापुर थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़
गिरफ्तारी करने वाली टीम –
1.निरीक्षक अपराध जयप्रकाश यादव मय हमराह थाना मेंहनगर, जनपद आजमगढ़