*TV 20 NEWSll AZAMGARH : थाना अहरौला: चोरी गये सामान के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार व एक बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में*

प्रेस-विज्ञप्ति, दिनांक- 13.04.2025, जनपद आजमगढ़

हेमराज मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने के क्रम में आज दिनांक- 13.04.2025 को आजमगढ़ पुलिस द्वारा निम्नवत कार्यवाहियां की गयी है-

01.थाना अहरौला: चोरी गये सामान के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार व एक बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में ।
पूर्व की घटना का विवरण-
दिनांक 07.04.2025 को आवेदक अमित राजभर पुत्र रामसूरत राजभर निवासी ग्राम मक्खापुर पो0 माहुल थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ ने थाना अहरौला पर लिखित तहरीर दिया गया कि दिनांक 24/25.2.2025 की रात्रि में ग्राम सभा रसूलपुर में मेरे ट्यूबल में लगा 02 मोटर अज्ञात चोरो द्वारा खोल कर चुरा लिया गया काफी तलाश किया परन्तु अब तक कुछ पता नही चल पाया है । आवेदक की तहरीर के आधार पर थाना अहरौला पर मु0अ0सं0 141/2025 धारा 303(2) बी0एन0एस0 बनाम 1. अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना उ0नि0 सुधीर कुमार सिंह के सुपुर्द हुयी । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) की बढोत्तरी की गयी ।
गिरफ्तारी का विवरण-
आज दिनांक 13.04.2025 को उ0नि0 सुधीर कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1.श्रीकान्त पुत्र श्री प्रसाद निवासी रसूलपुर थाना अहरौला आजमगढ़ उम्र करीब 28 वर्ष, 2. आदर्श पुत्र रामधनी निवासी रसूलपुर थाना अहरौला आजमगढ़ उम्र करीब 23 वर्ष को चोरी गये 02 ट्यूबेल मोटर के साथ गौसपुर मोड़ के बगल में बने हुए मदरसा मदरसतुल इस्लाम के पास से समय करीब 12.30 बजे नियमानुसार अभिरक्षा में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।
पंजीकृत अभियोग-
1- मु0अ0सं0 141/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना अहरौला जनपद आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्तगण/बाल अपचारी का नाम व पता
1. श्रीकान्त पुत्र श्रीप्रसाद निवासी रसूलपुर थाना अहरौला आजमगढ़ उम्र करीब 28 वर्ष ।
2. आदर्श पुत्र रामधनी निवासी रसूलपुर थाना अहरौला आजमगढ़ उम्र करीब 23 वर्ष ।
3. बाल आपचारी थाना जहागीरगंज जनपद अम्बेडकरनगर हाल पता ग्राम रसूलपुर थाना अहरौला आजमगढ़ उम्र करीब 16 वर्ष ।