*TV 20 NEWSll AZAMGARH : थाना- बरदहः चोरी गये आभूषण व नकदी के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*

.थाना- बरदहः चोरी गये आभूषण व नकदी के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार ।

पूर्व की घटना/इतिहास–

दिनांक 27.03.25 को वादी मुकदमा सन्तोष तिवारी s/o स्व0 पारस तिवारी ग्राम पसिका थाना बरदह जिला आजमगढ़ ने थाना बरदह पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 27.03.2025 को रात करीब 3.00  बजे के आस पास अज्ञात चोरो के द्वारा वादी मुकदमा के घर से झुमका सोने का एक सोने की चेन एव तीन अगूठी सोने की एवं नगद 20,000 रुपये चोरी कर लिया गया है। मेरे पडोसी शिवकुमार शर्मा s/o गुलाब चन्द शर्मा के घर के जंगला तोड़कर अन्दर सुटकेश मे रखे एक सोने की अंगूठी , सोने का मंगलसूत्र , सोने की चेन , एवं नगद 10,000 रुपये सूटकेश सहित उठा ले गये । तथा अन्य पड़ोसी अनिल शर्मा s/o गुलाब चन्द शर्मा के घर पर कमरे का ताला तोड़कर बक्से मे रखे एक सोने चैन , एक सोने की अंगूठी एवं नगद 5000 रुपये की चोरी हुई है कि उक्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 84/25 धारा 305/331(4) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण–

आज दिनांक 13.04.25 को उ0नि0 कुलदीप कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त जयहिन्द यादव उर्फ सचिन यादव पुत्र विनोद यादव ग्राम पिताम्बर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ को एक अदद अंगूठी पीली धातु, एक अदद झुमका पीली धातु, पीली धातु की अंगूठी तथा एक अदद चेन पीली धातु, एक अदद चेन पीली धातु की, एक अदद अंगूठी पीली धातु तथा 5700 रुपया बरामद हुआ।  अभियुक्त के पास उक्त रुपयो व गहनो की बरामदगी के मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बी.एन.एस. की बढोत्तरी करते हुए अभियुक्तगण 1. जयहिन्द यादव उर्फ सचिन यादव पुत्र विनोद यादव ग्राम पिताम्बर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ 2. अनुराग यादव पुत्र प्रकाश यादव ग्राम पीताम्बर थाना गम्भीपुर जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आय़ा। अभियुक्त जयहिन्द उपरोक्त को समय करीब 5.10 बजे ग्राम शंकरपुर से गिरफ्तार किया गया।  गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

1-जयहिन्द यादव उर्फ सचिन यादव पुत्र विनोद यादव ग्राम पिताम्बर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़

बरामदगी का विवरणः-

1.  अंगुठी पीली धातु की – 03 अदद,

2. झुमका पीली धातु की- 01 अदद

3. चैन पीली धातु की- 02 अदद

4. चोरी के रुपयो का शेष – 5800/- रुपया

आपराधिक इतिहास-

1. मु0अ0सं0 90/24 धारा 323/380/457/406/511 भादवि थाना गम्भीरपुर, आजमगढ़

2. मु0अ0सं0 69/22 धारा 379/411 भादवि थाना निजामाबाद, आजमगढ़

3. मु0अ0सं0 407/24 धारा 342/345 बीएनएस 8/20 NDPS Act थाना मुहम्मदाबाद, मऊ

4. मु0अ0सं0 84/2025 धारा 331(4), 305,317(2) बी.एन.एस थाना बरदह, आजमगढ़